उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में मालदास स्ट्रीट में एक दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देने के मामले का खुलासा किया.
Trending Photos
Udaipur: राजस्थान के उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में मालदास स्ट्रीट में एक दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देने के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई को मालदास स्ट्रीट में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले युवक को बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने सेल्समैन से कहा कि तेरा भी हश्र उसके जैसा होगा. इसके बाद वे दोनों फरार हो गए.
घंटाघर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई प्रयास किए.
इस दौरान पुलिस ने उदयपुर शहर में लगे 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खगाले. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे. उसके आधार पर पुलिस ने महावतवाड़ी निवासी शाहनवाज उर्फ चनिया और सिलावटवाड़ी निवासी राहिल शेख उर्फ बोहरा को गिरफ्तार कर लिया.
राहिल घंटाघर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो इस मामले में कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े हुए कोई भी तथ्य सामने नहीं आए. आरोपियों ने बताया अपनी दबंगई दिखाने के लिए सेल्समैन को धमकी देकर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः नाबालिग बच्ची को एकांत में ले जाकर किया गैंगरेप, वारदात में 65 और 70 साल का बुजुर्ग शामिल
पुलिस अब मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या कांड के बाद में उदयपुर के कुछ व्यापारियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसको लेकर पुलिस लगातार एक्टिव मोड में है.
Reporter- Avinash Jagnawat
उदयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल
बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट