Udaipur News: अडाणी परिवार के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस रॉयल वेडिंग के सारे फंक्शन उदयपुर में होंगे, जिसके लिए शहर के सारे 5 स्टार होटल बुक कर लिए गए हैं.
Trending Photos
Udaipur News: अडाणी परिवार के घर जल्द ही नया मेंबर शामिल होने वाला है. गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडाणी दीवा शाह से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस रॉयल वेडिंग के सारे फंक्शन उदयपुर में होंगे, जिसके लिए शहर के सारे 5 स्टार होटल बुक कर लिए गए हैं. शादी में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
भारत के प्रमुख उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी जल्द ही सात फेरे लेंगे. जीत के प्री-वेडिंग फंक्शन 10 और 11 दिसंबर को उदयपुर में होने वाले हैं. इस शाही समारोह के लिए शहर के 3 फाइव स्टार होटल - ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदयविलास बुक कर दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक प्री-वेडिंग फंक्शन उदयविलास होटल में किए जा सकते हैं. वहीं मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में कराई गई है. सारे फंक्शन्स की प्लानिंग राजस्थान की शाही परंपराओं और भव्यता को ध्यान में रखते हुए की गई है.
बीते महीने 16 नवंबर को अडाणी परिवार उदयपुर आया था. उन्होंने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त लिया था. ययह शादी उदयपुर को एक बार फिर रॉयल वेडिंग के लिए पसंदीदा स्थान के रूप में स्थापित करेगी. जीत अडाणी और दीवा शाह की शादी उदयपुर के लिए यादगार होने वाली है.