भरत को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रशिक्षित करने का उठाया जिम्मा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1278465

भरत को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रशिक्षित करने का उठाया जिम्मा

भरत सिंह अपने गांव में मछली को पकड़ने की नेट लगाकर बॉलिंग करने की प्रैक्टिस किया करता था.

भरत को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रशिक्षित करने का उठाया जिम्मा

Udaipur: राहुल गांधी के ट्वीट के बाद राजसमंद जिले के उभरते युवा क्रिकेटर भरत सिंह की किस्मत चमक उठी है. भरत को अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रशिक्षित करने का जिम्मा उठा लिया है. दरअसल राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भरत की हर संभव मदद करने का भरोसा दिया था. इसके बाद आज राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आया. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत शाम को उदयपुर पहुंचे.

जहां वे भरत सिंह को लेकर शिकारबाड़ी स्थित क्रिकेट एकेडमी गए. इस दौरान भरत ने जिला क्रिकेट संघ के कोच के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भरत को बोलिंग करते देख आरती अध्यक्ष गहलोत सहित वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने भी उसका उत्साह वर्धन किया. अशोक गहलोत ने भरत सिंह की बॉलिंग और बैटिंग करते हुए वीडियो भी बनवाया जिसे और कोच्स को भी भेजा जाएगा ताकि उसकी प्रतिभा को निखारा जा सके. उसने ना केवल शिकारबाड़ी मैदान पर बॉलिंग की बल्कि बेटिंग में भी अपना दमखम दिखाया.

दरअसल भरत सिंह अपने गांव में मछली को पकड़ने की नेट लगाकर बॉलिंग करने की प्रैक्टिस किया करता था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी द्वारा रिट्वीट किया और सीएम अशोक गहलोत ने भरत की हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. इस मौके पर वैभव गहलोत ने कहा कि आरसीए लगातार प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है. समय-समय पर विभिन्न जिलों में कैंप लगाकर इस तरह की प्रतिभा की तलाश कर रहा है. उन्होंने भारत की हर संभव मदद करने का दावा किया.

Reporter- Avinash Jagnawat

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news