ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने तीनों बालकों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाला. मृत बालकों के शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
Trending Photos
Udaipur: बालकों के डूबने की जानकारी मिलने पर फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बालकों के डूबने की सूचना पर लोगों का नाड़ी पर जमावड़ा लग गया. पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,पार्षद बाबुलाल गाडरी, पूर्व पार्षद रोशनलाल खटीक भी मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने तीनों बालकों के शवों को नाड़ी से बाहर निकाला. मृत बालकों के शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाए गए हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. डूबने वाले बालकों की शिनाख्त केशुलाल पिता चंपालाल बागरिया उम्र 15 वर्ष निवासी काबरा पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमंद, केलुराम पिता मोडा बागरिया उम्र 12 वर्ष निवासी मानखंड थाना फतेहनगर जिला उदयपुर और राधेश्याम पिता भेरूलाल गाडरी उम्र 13 वर्ष निवासी संनवाड़ थाना फतेहनगर जिला उदयपुर के रूप में की गई.
ये तीनों की बालक वहां भैंसे चरा रहे थे. पालिका उपाध्यक्ष सेठिया ने परिजनों को सहायता राशि के लिए जिला कलेक्टर से भी बात की तथा तत्काल परिजनों को दस-दस हजार की सहायता राशि प्रदान कर दी.
Reporter-Avinash Jagnawat
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...