Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
ये भी पढ़ें : Maharaja Surajmal Jat : राजस्थान के वो महाराजा जो बुद्धि में चाणक्य तो ताकत में ग्रेट खली से भी थे आगे
इस बार वसुंधरा राजे क्या बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बैठी दिख सकती है ?
सवाल-राजस्थान में खाखला क्या है ?
जवाब-राजस्थान में इसका मतलब है गेंहू या जौ के चारे से है.
सवाल- राजस्थान में अफवाह को क्या कहते है ?
जवाब- राजस्थान में अफवाह को अड़ंगो कहते हैं.
सवाल- राजस्थान में भोजन करने को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थान में भोजन करने को जीमना बोलते हैं.
सवाल- राजस्थान में बैल को क्या बोलते हैं ?
जवाब- राजस्थान में बैल को बलद कहते हैं.
सवाल- राजस्थान में चूहे को क्या बोलते हैं ?
जवाब-राजस्थान में चूहे को मूसो बोलते हैं.
सवाल- राजस्थान में अफवाह को क्या कहते है ?
जवाब- राजस्थान में अफवाह को अड़ंगो कहते हैं.
सवाल-राजस्थान में थेपड़ी क्या है ?
जवाब-राजस्थान में गोबर को हाथ से थेपकर सुखाना थेपड़ी है.