उदयपुर : नगर भ्रमण को निकले महाकाल, जाना भक्तों का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1294072

उदयपुर : नगर भ्रमण को निकले महाकाल, जाना भक्तों का हाल

पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर होने वाले इस आयोजन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. दोपहर में महाकालेश्वर महादेव की शाही सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना हुई. 

उदयपुर : नगर भ्रमण को निकले महाकाल, जाना भक्तों का हाल

Udaipur : पवित्र सावन महीने के अंतिम सोमवार को उदयपुर में भगवान महाकालेश्वर अपने भक्तों का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले. भगवान भोलेनाथ ने शाही तरीके के साथ नगर भ्रमण किया. इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह पलकें बिछा कर अपने आराध्य देव का स्वागत किया. कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल बाद महाकालेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले. ऐसे में भक्तों का उत्साह भी दुगुना नजर आया.

भक्तों में दिखा उत्साह

उदयपुर में भी उज्जैन महाकाल की तर्ज पर आज भगवान महाकालेश्वर अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले. पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर होने वाले इस आयोजन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. दोपहर में महाकालेश्वर महादेव की शाही सवारी मंदिर प्रांगण से रवाना हुई. जो राड़ाजी चौराहा, शिक्षा भवन चौराहा, चेतक सर्कल, हाथीपोल, मोती चौहट्टा, घंटाघर, चांदपोल, ब्रह्मपोल, अंबामाता होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची.

इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अपने आराध्य देव का स्वागत किया. भगवान महादेव की नगर भवन यात्रा में बड़ी की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. इस दौरान पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा.

सभी धर्म के लोगों ने किया स्वागत
उदयपुर में कुछ समय पहले कन्हैया लाल की हत्या के बाद में भले ही यहां का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था, लेकिन अपने भक्तों का हाल जानने जब महाकालेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले, तो उनके स्वागत में सभी धर्म के लोग खड़े नजर आए. शहर के चेतक चौराहे पर सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए पलटन मस्जिद के बाहर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर भोलेनाथ की अगवानी की.तो वही सिख समाज के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए.

यह भी पढ़ें: सावन का आखिरी सोमवार आज, बन रहे कई खास संयोग, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना

तीन स्थानों पर हुआ देवों का संगम
भगवान महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के दौरान भक्तों को तीन स्थानों पर देवों के संगम के अनूठे दर्शन करने का अवसर मिला. पहला संगम हाथीपोल चौराहे पर महाकाली और महादेव का हुआ. जहां भक्तों ने दोनों का एक साथ दर्शन किए. महाकालेश्वर महादेव की सवारी जब जगदीश चौक पहुंची तो जगदीश चौक प्रांगण पर भक्तों को भगवान जगदीश और महादेव के मिलन के दर्शन किए. वही अंबामाता चौराहे पर महादेव और अंबामाता के एक साथ दर्शन कर भक्त झूम उठे.

उदयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें: बूंदी: हाइवे 52 पर पलट गई यात्रियों से भरी बस, आधी रात में मची चीख-पुकार

 

Trending news