प्रदेशभर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. उदयपुर में 70 कंपनियों एक ही जगह 15 हजार नौकरियों का ऑफर देगी.देर शाम तक जॉब फेयर चलेगा.
Trending Photos
Udaipur: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशाओं के अनुरूप प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म करने और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेशभर में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर और बीकानेर में सफल आयोजन के बाद उदयपुर में दो दिवसीय ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ का आगाज बुधवार की सुबह यानी आज से सुखाड़िया सर्किल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में हुआ.
मंगलवार को कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने तैयारियों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया. उन्होंने यहां पर बेरोजगारों को पंजीयन, उनके साक्षात्कार की व्यवस्थाओं सहित जॉब लेटर मुहैया करवाने के लिए स्थापित किए जाने वाले स्टॉल्स के बारे में जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए. मेला दोनों दिन सुबह 9.30 बजे शुरू होकर देर शाम तक चलेगा और बेरोजगारों को राहत दी जाएगी.
गुरुवार को मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत
मेगा जॉब फेयर में दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और युवाओं को जॉब लेटर से लाभान्वित करेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे उदयपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर में पहुंचेंगे.
अब तक 35 हजार व्यक्तियों ने कराया पंजीयन
संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में 15000 नौकरियों के अवसर 70 से अधिक कंपनियों द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं. जिनके लिए करीब 35000 प्रार्थियों ने अब तक ऑनलाइन पंजीयन कराया है. उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा पाए हैं, उनके लिए मौके पर ही ऑफ़लाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है. ऐसे व्यक्ति वहीं रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अपना पंजीयन करवा कर जॉब फेयर में शामिल हो सकते हैं.
ये बड़ी कंपनियां होंगी फेयर में शामिल
मेगा जॉब फेयर में देश की कई प्रमुख कंपनियां रोजगार के अवसर दे रही हैं. इनमें प्रमुख रूप से अदानी पावर, आर्कगेट, अनुपमा फायनेंस, चॉइस फिनसर्व, कॉसमॉस मेनपावर, ई-कनेक्ट सोल्यूशन, हीरो मोटोकॉर्प, आईनॉक्स लेजर लिमिटेड, एचआरएच ग्रुप, जे के सीमेंट, पेटीएम, क्वेस को लिमिटेड, रेडिसन ब्लू, उदयपुर सीमेंट वर्क्स सहित 70 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. इन कंपनियों द्वारा दसवीं पास से लगाकर एमबीए, एमटेक, एसएससी सहित विभिन्न प्रकार की उच्च स्तरीय योग्यताधारियों तक सभी के लिए रोजगार के अवसर दिए जाएंगें.
मेगा जॉब फेयर में ये होंगे मुख्य आकर्षण
मेगा जॉब फेयर में नौकरियों के अवसर के साथ ही अन्य कई आकर्षण होंगे. यहाँ राज्य सरकार द्वारा राज्य एवं जिले में कराए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा उनकी योजनाओं से लोगों को जागरूक करने के लिए स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी. साथ ही वोटर हेल्पलाइन की स्टॉल भी लगेगी जिसके माध्यम से पात्र युवा आसानी से मतदाता सूची में अपना मौके पर ही पंजीयन करवा सकेंगे.
पार्किंग की यह रहेगी व्यवस्था
मेगा जॉब फेयर में आने वाले व्यक्तियों के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों की पार्किंग फील्ड क्लब एवं केंडीडेट्स की पार्किंग पुलां रोड स्थित जनक वाटिका तथा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय पुलां में रहेगी. जिला कलेक्टर ने मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.
Rashifal 2023 : सूर्य देव 2023 में इन राशियों पर बरसाएंगे कृपा, क्या आप हैं शामिल
Garuda Purana : कहीं अनजानें में बुरी आत्माओं को आकर्षित तो नहीं कर रहे आप ?
हिंदू शास्त्र में ऐसी शादी अच्छी और ऐसी बुरी जानें आपकी शादी कैसी है ?