Sanchore News: SOG की टीम पेपर लीक मामले में वांटेड को नोटिस देने सांचौर आई थी. SOG की गाड़ी सरनाऊ की सरहद पर थी जब यह हादस हुआ. हादसे में SOG के एडिशनल एसपी बाबूलाल घायल हो गए. रानीवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ममले की जांच शुरू कर दी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-