राजस्थान की वो जगह, जहां होलिका के प्रेमी की जाती है पूजा

Sneha Aggarwal
Feb 20, 2025

इस साल होली का पर्व 15 मार्च को धूमधाम से पूरे देश में मनाई जाएगी.

कहा जाता है कि इलोजी, होलिका से प्रेम करते थे. जो उनसे शादी करना चाहते थे.

लेकिन शादी से ठीक पहले ही हिरण्यकश्यप के कहने पर भक्त प्रहलाद को मारने के लिए होलिका गोद में लेकर आग के बीच बैठ गईं.

वहीं, आग में से भक्त प्रहलाद बच गए और होलिका उसमें जिंदा जल गई.

ऐसे में होलिका की मौत के बाद इलोजी की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

इसके बाद इलोजी ने फिर कभी शादी नहीं की और उनकी लव स्टोरी अमर हो गई.

आज भी राजस्थान के कई इलाकों में इलोजी की पूजा होती है. वहीं, कई जगहों पर महिलाएं बेटे की कामना के लिए इलोजी महाराज की पूजा करती हैं.

इसके अलावा कुंवारे लोग भी शादी की मनोकामना मांगते थे.

इलोजी मजाकिया और छेड़छाड़ के अनोखे लोकदेवता माना जाता हैं. इनके भक्त स्वांग रचकर इलोजी की बारात निकलते हैं.

होलिका दहन होने के बाद इलोजी का मजाक बनाया जाता है और हंसी मजाक होता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story