जयपुर की वर्ल्ड फेमस ब्लू पॉटरी, देशी ही नहीं विदेशियों की भी है पहली पसंद.

Zee Rajasthan Web Team
Jan 12, 2025

राजस्थानी ब्लू पॉटरी जयपुर की प्रसिद्ध हस्तशिल्प है.

इसका क्रेज न सिर्फ देश में है, बल्कि विदेशों में भी है.

विदेशी इसे खरीददते ही नहीं, इसे बनाना भी सीखते हैं.

ब्लू पॉटरी इन्हें इनके नीले रंग के कारण कहा जाता है.

दिखने में ये बेहद खूबसूरत होते हैं.

इसमें परंपरागत हरे एवं नीले रंग का प्रयोग कर बनाया जाता है.

इसे पेट्रोकेमिकल पाउडर, बोरेक्स, गोंद और मुल्तानी मिट्टी से बनाया जाता है.

नीले मिट्टी के बर्तनों पर पक्षियों और फूलों के डिज़ाइन बनाए जाते हैं.

ये हस्तकला ओटोमन-फ़ारसी शैली से प्रेरित है.

VIEW ALL

Read Next Story