जयपुर का वो महल, जहां सूर्यास्त के बाद आती है चीखने-चिल्लाने की आवाजें

Sneha Aggarwal
Feb 17, 2025

जयपुर में जल महल है, जो 5 मंजिला मान सागर झील के बीच में बना है.

जल महल की 4 मंजिलें पानी में डूबी हुई हैं.

जल महल 300 साल पुराना है, जो महाराजा के लिए गर्मियों में ठहरने का स्थान हुआ करती थी.

अब पर्यटक झील के किनारे से जल महल की यात्रा कर सकते हैं.

कहा जाता है कि जल महल से रात के वक्त किसी के चीखने-चिल्लाने की आवाज आती है.

सूर्यास्त के बाद जल महल के आस पास जाना किसी खतरे से खाली नहीं है.

रात के वक्त जल महल में जाने पर पाबंदी है.

जल महल झील के बीचों बीच होने के कारण 'आई बॉल' भी कहा जाता है.

इसके अलावा जल महल को 'रोमांटिक महल' भी कहा जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story