Trending Quiz: राजस्थान के इस शहर में बसा है 'चुड़ैलों का घर' !

Pratiksha Maurya
Feb 17, 2025

चुड़ैलों का घर

राजस्थान के जयपुर के जगतपुरा इलाके को 'चुड़ैलों का घर' कहा जाता है.

मान्यता

इस भूतिया जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां रात में सड़कों पर चुड़ैलें घूमती हैं.

लालची राजा

कुछ लोगों का कहना है कि यहां का राजा लालची था और उसे अपनी प्रजा की परवाह नहीं थी.

भूतिया जगह

भूख से मरते हुए गांव वालों ने राजा को श्राप दिया था, जिस वजह से यह जगह भूतिया हो गई.

सफेद साये

इस जगह पर लोगों ने सफेद साये को रात के अंधेरे में भटकते हुए देखा है.

सड़कों पर घूमती चुड़ैलें

रिहायशी इलाके में रहने वाले लोगों ने जगतपुरा की सड़कों पर चुड़ैलों को घूमते देखा है.

डर

इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां रहने वाले लोग सूर्यास्त के बाद बाहर जाने से बचते हैं.

रहस्यमयी जगह

इसके अलावा जयपुर में कई ऐसे महल और जगह है जहां रहस्यमयी किस्से काफी मशहूर हैं.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story