उदयपुर में तेंदुए के आतंक से थर-थर कांप रहे ग्रामीण, 10 दिनों में 6 लोगों को बनाया निवाला
Ansh Raj
Sep 29, 2024
उदयपुर
राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा में खूंखार पैथर ने आतंक मचाया हुआ है. ग्रामीण डर के साए में अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
तेंदुए का आतंक
आदमखोर पैंथर ने पिछले 9 दिनों में 6 लोगों को पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है.
दहशत में जी रहे लोग
पैंथर के हमले ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और लोगों को अपनी सुरक्षा के बारे में चिंतित कर दिया है.
पांच साल की मासूम पर हमला
बुधवार रात को पांच साल की बच्ची को निवाला बनाया था. बच्ची के हाथ और पैर अलग-अलग स्थान पर मिले थे. जिसके बाद से वन विभाग और ग्रामीण तेंदिये को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे थे.
वन विभाग
उदयपुर में दहशत फैलाने वाले पैंथर को वन विभाग ने पकड़ लिया. शनिवार सुबह कुड़ाऊ गांव में लगाए पिंजरे में खूंखार पैंथर कैद हो गया. जानकारी के लिए बता दें कि यह गोगुन्दा के इलाके में पकड़ा गया तीसरा पैंथर है.
महिला की जान...
उदयपुर के झाड़ोल इलाके में 8 सितंबर से पैंथर के हमले शुरू हुए, जिसमें एक महिला की जान चली गई.
हमले कर रहा पैंथर
उसके बाद से पैंथर ने लगातार ग्रामीणों पर हमला किया, जिसमें उदयपुर के गोगुंदा और झाड़ोल इलाकों में 6 लोगों की जान जा चुकी है.
आदमखोर हो चुके तेंदुए
वन विभाग ने सेना की मदद से गोगुंदा में 23 सितंबर को 2 पैंथर पकड़े, लेकिन हमले जारी हैं. यह दर्शाता है कि इलाके में कई अन्य पैंथर भी आदमखोर हो चुके हैं.