PoK पर कोई मुगालता न रखें, जयशंकर ने फिर पाकिस्तान के साथ चीन को भी खरी-खरी सुनाई
Advertisement
trendingNow12189519

PoK पर कोई मुगालता न रखें, जयशंकर ने फिर पाकिस्तान के साथ चीन को भी खरी-खरी सुनाई

S Jaishankar: जयशंकर ने भारत का तो स्टैंड क्लियर ही किया, साथ ही यह भी बता दिया कि पड़ोसियों के साथ भारत के रिश्ते पहले से काफी बेहतर हैं. हालांकि पीओके को लेकर उन्होंने भारतब की मंशा को एक बार फिर से सबके सामने रख दिया है.

PoK पर कोई मुगालता न रखें, जयशंकर ने फिर पाकिस्तान के साथ चीन को भी खरी-खरी सुनाई

India Pakistan China: लंबे समय से भारत सरकार के मंत्रियों की तरफ से पीओके को लेकर बातचीत की जा रही है. इसी कड़ी में अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर मामले पर अपनी राय रखी है. विदेश मंत्री ने गुरुवार को केरल में कहा कि चीन और पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसियों के साथ भारत के संबंधों में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भाजपा के चुनावी वादे की वर्तमान स्थिति पर एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि इस मामले पर एक राष्ट्रीय स्थिति है और हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है.

असल में केरल पहुंचे जयशंकर ने क्षेत्र में भारत की कूटनीतिक प्रगति को रेखांकित करने के लिए यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बतया कि पीओके के मुद्दे पर भारत की संसद ने एक संयुक्त रुख अपनाया है, और देश के हर राजनीतिक दल ने उस रुख का समर्थन किया है. यह एक ऐसा रुख है जिसमें हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. इसलिए, यह एक संयुक्त रुख है. जयशंकर ने कहा कि जहां तक ​​पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों का सवाल है तो आतंकवाद प्रमुख मुद्दा है. 

आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं करेंगे..
विदेश मंत्री ने कहा कि हम एक ऐसी पार्टी और सरकार हैं जो बहुत स्पष्ट रही है कि हम आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं करेंगे; जब आतंकवाद होगा तो हम उससे मुंह नहीं मोड़ेंगे. अगर कुछ होता है, तो हम उससे निपटेंगे. जयशंकर ने यह भी कहा कि चीन के साथ भारत के संबंध "चुनौतीपूर्ण" हैं, लेकिन देश "आश्वस्त" है और अपने हितों की रक्षा करने में सक्षम है.

प्रतिस्पर्धी दुनिया में हम प्रतिस्पर्धा करेंगे..
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के आसपास के छोटे देशों में चीनी हस्तक्षेप चिंता का विषय है, जयशंकर ने कहा, ‘‘चीन के साथ हमारे रिश्ते चुनौतीपूर्ण हैं. लेकिन यह (भारत) एक ऐसा देश है जो आज आश्वस्त है, जो अपने हितों को आगे बढ़ाने और उनकी रक्षा करने में सक्षम है तथा प्रतिस्पर्धी दुनिया में हम प्रतिस्पर्धा करेंगे.’’ मंत्री ने इस बात को खारिज किया कि एक दशक पहले की तुलना में अब ऐसे पड़ोसियों की संख्या अधिक है जो भारत के प्रति मित्रवत नहीं हैं. 

संकट के दौरान कौन उनके साथ खड़ा था..
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘कृपया बांग्लादेश जाएं और लोगों से पूछें कि वे क्या सोचते हैं. कृपया श्रीलंका में पूछें. उनके गंभीर आर्थिक संकट के दौरान, कौन उनके साथ खड़ा था? नेपाल जाएं और उनसे पूछें कि कोविड के दौरान आपको सभी टीके कहां से मिले? यूक्रेन संकट होने के बाद आपको उर्वरक और ईंधन किसने दिया.’’ उन्होंने कहा कि पड़ोस में ऐसी ताकतें हो सकती हैं जो समस्याएं पैदा करती हैं और भारत में ऐसे लोग हो सकते हैं जो इन समस्याओं को तूल देना पसंद करते हैं. 

जयशंकर ने कहा, "इसलिए, जहां तक ​​हमारा सवाल है, मुझे लगता है कि अभी चीन के साथ हमारे संबंध बहुत ही असामान्य हैं, और पाकिस्तान के साथ भी हमारे संबंध ठीक नहीं हैं - आप सभी जानते हैं कि हमारे वर्तमान संबंधों की स्थिति क्या है. लेकिन इन दोनों को छोड़कर, मुझे लगता है कि पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध पहले की तुलना में काफी बेहतर हैं.'' उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते बहुत मजबूत हैं और ये हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. Agency Input

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news