Maharashta Chunav: शिवसेना के टिकट पर सत्तारूढ़ महायुति की तरफ से धारावी से चुनाव लड़ सकते हैं समीर वानखेड़े.
Trending Photos
Mahrashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चर्चित आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े जल्द ही शिवसेना में शामिल होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार वानखेड़े महायुति के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्हें धारावी सीट से टिकट दिया जा सकता है. धारावी की पहचान एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के तौर पर होती है. यहां से समीर वानखेड़े की उम्मीदवारी से पार्टी को एक नई दिशा मिलने की संभावना है. उनकी एंट्री से राजनीतिक परिदृश्य में नए समीकरण बनने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
वानखेड़े की छवि एक सख्त अधिकारी के तौर पर है. वानखेड़े ने 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई तट के पास लक्जरी जहाज, कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स का भंडाफोड़ करने के लिए छापेमारी की थी और शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित ग्लैमर जगत के 17 से अधिक लोगों को पकड़ा था. आर्यन खान ने एक महीना जेल में बिताया, और रिहाई के बाद, एक उच्च-स्तरीय एनसीबी जांच ने निष्कर्ष निकाला कि वह निर्दोष थे और उन्हें उस मामले में फंसाया गया था.
Raj Thackeray: महाराष्ट्र के रण में राज ठाकरे किस तरफ खड़े होंगे? कर दिया ऐलान
शिंदे को त्याग करने की जरूरत
इस बीच सत्तारूढ़ महायुति में सीटों को लेकर पैंतरेबाजी चल रही है. बीजेपी राज्य की 288 सीटों में से कम से कम 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इसको लेकर भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे के संदर्भ में ‘‘त्याग’’ करने के लिए तैयार रहना चाहिए जैसा कि भाजपा ने गठबंधन को बरकरार रखने के लिए किया है. बावनकुले ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निश्चित रूप से खुले दिमाग से काम लेना चाहिए और त्याग करने के लिए तैयार रहना चाहिए. हमने भी गठबंधन को बनाए रखने के लिए त्याग किया है. यह स्पष्ट है कि भाजपा का लक्ष्य उन सीटों पर चुनाव लड़ना है, जो पहले हमारे पास थीं.’’
उन्होंने कहा कि गठबंधन में प्रमुख पार्टी होने के नाते भाजपा के लिए अधिक सीट की मांग करना स्वाभाविक है. उनसे पूछा गया कि क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन करते समय मुख्यमंत्री पद का ‘‘त्याग’’ किया? इस पर बावनकुले ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शिंदे से क्या कहा. यह सच है कि मुख्यमंत्री सर्वोच्च पद रखते हैं और सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं.’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने शिंदे से आग्रह किया है कि बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सीट बंटवारा में अधिक सीट मिलनी चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि यह आकलन कर पाना मुश्किल है कि किसने सबसे अधिक ‘‘त्याग’’ किया है.
(इनपुट: एजेंसियां)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.