Trending Photos
Yashwant Sinha: प्रसपा नेता शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनावों में यशवंत सिन्हा का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी (सपा के मुलायम सिंह यादव) को ISI एजेंट कहने वाले (विपक्षी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा) हम उनका कभी समर्थन नहीं कर सकते. सपा के कट्टर नेता, नेताजी के सिद्धांतों का पालन करने वाले कभी भी ऐसे आरोप लगाने वाले उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे.
पहले अखिलेश को लिखा था पत्र
आज UP समेत पूरे देश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर वोटिंग जारी है. इस दौरान प्रसपा नेता ने विपक्ष उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को लेकर यह बात कही. इससे पहले भी शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव को एक पत्र लिखकर मुलायम सिंह का सम्मान याद दिलाया था.
'ऐसे उम्मीदवार का ना करें समर्थन'
शिवपाल की ओर से लिखे गए पत्र में अखिलेश यादव से कहा गया था कि उन्हें मुलायम सिंह यादव के सम्मान को याद रखना चाहिए. शिवपाल यादव ने कहा था कि सपा को ऐसे किसी उम्मीदवार को समर्थन नहीं करना चाहिए, जिसने नेताजी को ISI का एजेंट बताया था.
गौरतलब है कि बरेली के भोजीपुरा से विधायक सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने भी द्रौपदी मुर्मू को वोट किया है.
अखिलेश ने पहले ही कर लिया था फैसला
बता दें कि सपा प्रमुख पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि यशवंत सिन्हा संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार हैं, इसलिए सपा के सभी सांसद और विधायक सर्वसम्मति से उनका समर्थन करेंगे. अखिलेश यादव ने पिछले महीने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उनकी पार्टी उस उम्मीदवार का समर्थन करेगी जिसका नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV