Shiv Sena Row: उद्धव गुट को SC से फौरन राहत नहीं, 16 विधायकों के मामले पर अब इस दिन होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow11239543

Shiv Sena Row: उद्धव गुट को SC से फौरन राहत नहीं, 16 विधायकों के मामले पर अब इस दिन होगी सुनवाई

Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में नई सरकार बनते ही भले ही राजनीतिक संकट खत्म हो गया हो. लेकिन शिवसेना किसकी है इस सवाल को लेकर मची रार के बीच शिवसेना के उद्धव कैंप ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए ये बड़ी बात कही है.

Shiv Sena Row: उद्धव गुट को SC से फौरन राहत नहीं, 16 विधायकों के मामले पर अब इस दिन होगी सुनवाई

Shiv Sena row: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री का पद गंवा चुके उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक और अर्जी दायर की है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उन 15 बागी विधायकों को विधानसभा से निलंबित किए जाने का अनुरोध करने वाली शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर अब 11 जुलाई को सुनवाई करेगा, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं लंबित हैं.

वैकेशन बेंच में गया मामला

सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत 16 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही लंबित होने के कारण याचिका पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है. 

यूं आगे बढ़ी कार्रवाई

कोर्ट ने ताजा याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करने पर सहमति जताई. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें पूर्व CM उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार को बृहस्पतिवार को बहुमत साबित करने के लिये विधानसभा में बहुमत साबित कराने यानी फ्लोर टेस्ट का निर्देश दिया गया था.

विधानसभा सत्र टला

इस बीच महाराष्ट्र की विधानसभा में बुलाया गया विशेष सत्र एक दिन के लिए टल गया है. अब ये सत्र तीन और चार जुलाई को बुलाया जाएगा. शनिवार को बुलाए जाने वाले इस सत्र के पहले दिन फ्लोर टेस्ट होगा. 

शिंदे की बैठक

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गोवा पहुंचे एकनाथ शिंदे का भव्य स्वागत हुआ है. पार्टी में अपने समर्थक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गोवा में अहम बैठक कर रहे हैं. ये बैठक अभी 11 बजे गोवा में शुरू हुई. ऐसे में उम्मीद है कि आज सभी बागी MLA मुंबई लौट सकते हैं.

Eknath Shinde: शिवसेना का नए CM एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा- सत्ता मिल गई...आगे क्या?

Weather Update: मानसून की पहली बारिश ने तोड़ा गर्मी का गुरूर, आज के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ये अलर्ट

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news