Firozabad News: भेड़-बकरियां लेकर डीएम ऑफिस में धावा बोला, फिरोजाबाद में फूले प्रशासन के हाथ-पांव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2519960

Firozabad News: भेड़-बकरियां लेकर डीएम ऑफिस में धावा बोला, फिरोजाबाद में फूले प्रशासन के हाथ-पांव

Dhangar Community Protest: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला मुख्यालय से हैरान और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब एक साथ बड़ी संख्या में भेड़ और बकरियां टूट पड़ीं. पढ़िए पूरी खबर ... 

Firozabad News

Firozabad News/प्रेमेंद्र कुमार: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिला मुख्यालय में उस वक्त लोग हैरान रह गए. जब एक साथ बड़ी संख्या में भेड़ और बकरियां टूट पड़ीं. दरअसल धनगर समाज के लोग इनको अपने साथ लेकर आए थे. धनगर समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग करते हुए भेड़ और बकरियों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. 

अनोखा विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि धनगर समाज के ये लोग अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में किया जा रहा है. विरोध कर रहे लोगों की धनगर प्रमाण पत्र जारी करने की मांग है. उनका कहना है कि यदि प्रमाण पत्र जारी नहीं हुए तो समाज किसी भी हद तक जा सकता है. लेकिन इस तरह धनगर समाज का भेड़ बकरी और गाय लेकर जिला मुख्यालय पहुंचना एक अनोखे तरह का प्रदर्शन माना जा रहा है.

कई सालों से कर रहे हैं मांग
आपको बता दें कि राष्ट्रीय धनगर महासभा लंबे समय से अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने की मांग कर रही है. लेकिन तहसीलों से अब तक इन प्रमाण पत्रों की जारी नहीं किया जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर महासभा समय-समय पर बैठकें और ज्ञापन सौंपती रही है. इसी के चलते सोमवार दोपहर 12 बजे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के नेतृत्व में कई पदाधिकारी और समर्थक दर्जनों भेड़-बकरी और गाय लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया.

प्रशासन पर लगाए आरोप
प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेपी धनगर ने कहा कि एक तरफ प्रशासन अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी करने में अडंगा लगा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर जिनके पास पहले से प्रमाण पत्र हैं. उन्हें आवश्यकता पड़ने पर अंग्रेजी प्रारूप में प्रमाण पत्र नहीं दिए जा रहे. इसका नतीजा यह हो रहा है कि धनगर समाज के युवा प्रदेश से बाहर की सेवाओं में आवेदन करने में असमर्थ हो रहे हैं. महासभा ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपने का निर्णय लिया है.

और पढ़ें - बिना न्योता शादी में पहुंचेगी पुलिस, यूपी के इस शहर में पुलिस का स्पेशल प्लान

और पढ़ें - आगरा में 10 हजार की आबादी वाले इलाके में कोई भी कुंआरे से लड़की ब्याहने को तैयार नही

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Agra News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news