UP News: दुनिया में आप सबने बहुत अजीबोगरीब नाम सुने होंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ऐसा अनोखा गांव है. जहां सभी लोगों के नाम के साथ चूहा-बिल्ली, तोता-भेड़ियों के नाम आते हैं. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Baghpat Unique Village: दुनिया में आप सबने बहुत अजीबोगरीब नाम सुने होंगे. लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ऐसा अनोखा गांव है. जहां सभी लोगों के नाम के साथ चूहा-बिल्ली, तोता-भेड़ियों के नाम आते हैं. हम बात कर रहे हैं बागपत जिले के बामनौली गांव की. क्योंकि यहां पर सभी के नाम के साथ किसी न किसी जानवर और पंछी का नाम है. इसके पीछे का कार एक पुराना रिवाज बताया जाता है. इसके साथ-साथ यहां के लोगों की पहचान हवेलियों से भी होती है. इस गांव को सबसे यूनिक यहां मौजूद 11 ऐतिहासिक मंदिर बनाते हैं.
नाम रखने का रिवाज है पुराना
लोगों के द्वारा पशुओं व जानवरों के नाम पर उपनाम रखने का रिवाज काफी पुराना है. आपको बता दें कि गांव के कई नामों के पीछे तोता, चिड़िया, गिलहरी, बंदर आदि शब्द लगे हुए हैं. यही नहीं एक गांव के शख्स को हर कोई गीदड़ के नाम से पुकारता है. बाहर से चिट्ठी लिखने वाले लोग गांव के लोगों के नाम के साथ उनके अपनाम भी लिखते हैं.
250 साल पुरानी हवेलियां हैं मौजूद
बागपत जिला मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बामनौली गांव अपने अनोखे उपनाम के साथ 250 साल से भी पुरानी हवेलियों के लिए भी जाना जाता है. गांव में कुल मिलाकर 24 से भी ज्यादा हवेलियां हैं. जिसके कारण गांव को हवेलियों वाला गांव भी कहा जाता है. गांव की आबादी लगभग 14000 के करीब है.
पूर्वजों की गाथा
गांव में मौजूद 24 से अधिक हवेलियां यहां के पूर्वजों की गाथा दर्शाती हैं. हालांकि समय के साथ-साथ गांव में आधुनिक घरों की भी संख्या बढ़ गई है. लेकिन अभी भी ढाई दर्जन परिवार पूर्वजों की हवेलियों में रहते हुए यहां के इतिहास को संजोए हुए हैं. गांव के बुजुर्गों के अनुसार कुछ लोग गांव की हवेलियों को बेचकर बाहर शहर में रहने के लिए चले गए हैं. उनके अनुसार आज भी गांव की शान और पहचान इन्हीं पुरानी हवेलियों से है.
11 ऐतिहासिक मंदिर
बागपत के इस अनोखे गांव में 11 ऐतिहासिक मंदिर भी हैं. मंदिरों की खास बात यह है कि ये सभी मंदिर गांव के चारों ओर बने हुए हैं. गांव में स्थित नागेश्वर मंदिर, बाबा सुरजन दास मंदिर, ठाकुर द्वारा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, बाबा काली सिंह मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर, श्वेताम्बर स्थानक, शिव मंदिर, गुरु रविदास मंदिर, वाल्मीकि मंदिर भारत के साथ-साथ विदेशों तक काफी प्रसिद्ध हैं.
और पढ़ें - गजब! एक पव्वा आलू के लिए बुला ली पुलिस, शराबी ने सिपाहियों को लगा दी वॉट
और पढ़ें - सुबह ली ईमानदारी की शपथ, शाम को लूट ली जुए की रकम, चौकी प्रभारी फरार
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Ajab Gajab News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!