आज अयोध्या में 'अयोध्या' होने का अहसास हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596320

आज अयोध्या में 'अयोध्या' होने का अहसास हैं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले सीएम योगी

Ram Mandir Anniversary 2025: अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज से आगाज हो रहा है. इस बीच अयोध्या में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा. फिर से वहीं त्रेता की अयोध्या दिखाई पड़ेगी जिसमें भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत का अद्भुत संगम एक साथ देखने को मिलेगा.

Ayodhya Ram Mandir

Ramlala Pran Pratishtha First Anniversary: हिंदू पंचांग अनुसार अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने जा रहा है. इसलिए इस मौके पर 11 जनवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. तीन दिवसीय उत्सव के पहले दन सीएम योगी अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचकर सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए. उससे पहले  रामलला की विशेष पूजा गई.  पुजारियों ने रामलला का पंचामृत अभिषेक किया. पहले दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया गया और फिर गंगाजल से नहलाया.

मुख्यमंत्री तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे.  11,12,13 जनवरी को मंदिर परिसर ही नही पूरे अयोध्या में उत्सव का माहौल दिखेगा. जिसको लेकर एक बार फिर से पूरे विश्व की निगाहें राम मंदिर पर जा टिकी हैं. वार्षिक उत्सव के पहले दिन सीएम योगी रामलला का अभिषेक करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.

सीएम  योगी के संबोधन की मुख्य बातें-

अयोध्या में तीन दिन का भव्य कार्यक्रम है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज हर रामभक्त में उत्साह है. 500 साल का इंतजार खत्म हुआ था और एक साल पहले रामलला विराजमान हुए. सीएम योगी ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद सफलता मिली. अयोध्या पहली सोलर सिटी बन चुकी है. आज अयोध्या में अयोध्या होने का एहसास है.अयोध्या जैसी सुविधा प्रयागराज में भी होगी. सीएम ने कहा कि अयोध्या में सत्य उजागर हुआ है.

कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम को देखते हुए तीन दिन तक सभी तरह के पास को बंद कर दिया है. अधिक आए अधिक लोग रामलला का दर्शन कर सकें इसलिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा

22 जनवरी 2024 को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

हिंदी तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था. इस बार 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी तिथि पड़ रही है. इसलिए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 11 जनवरी को होगी और समापन 13 जनवरी को होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार तिथि वैसे तो 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होगा तो फिर 11 जनवरी को प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव क्यों मनाया जा रहा है ऐसा आप सोच रहे होंगे तो आपको बता दें इस उत्सव को मनाने की तिथि हिंदू पंचांग के अनुसार तय की गई है. जैसे दिवाली, होली, गणेश चतुर्थी आदि उत्सव हिंदू तिथि के हिसाब से मनाए जाते हैं ठीक वैसे ही प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उत्सव भी इसी अनुसार मनाया जा रहा है.

श्रीराम के अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत

भगवान राम के अभिषेक महा आरती और 56 व्यंजनों के भोग लगाये जायेंगे. शनिवार, 11 जनवरी को सुबह करीब 10:00 बजे बालक श्रीराम के अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीराम के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अंगद टीला में आयोजित कार्यक्रम में रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालु भी शामिल होंगे. इसके लिए ट्रस्ट ने अंगद टीला से निकास द्वार का निर्माण किया है.

उत्सव में मौजूद होंगी कई नामचीन हस्तियां

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जो साधु-संत शामिल नहीं हो पाए थे वह प्रतिष्ठा द्वादशी 11 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. जिसकी रूपरेखा राम मंदिर ट्रस्ट ने पहले ही बना ली. यही नही सीएम के साथ देश के तमाम नामचीन हस्तियां भी मौजूद रहेंगी. प्रसिद्ध गायिका उषा मंगेशकर और मयूरेश पई भजन से राग सेवा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद सितार और वायलिन की जुगलबंदी होगी. 12 जनवरी को लोकगायिका शैलेश श्रीवास्तव सोहर की प्रस्तुति देंगी. पहले दिन सोनू निगम,शंकर महादेवन और मालिनी अवस्थी द्वारा गाए गए भजन का भी विमोचन किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव ऐतिहासिक होंने वाला है.

अनेक धार्मिक अनुष्ठान

भोपाल के वाद्य यंत्रों के माध्यम से राम धुन का कीर्तन किया जाएगा. इसी के साथ 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक सुंदरकांड का पाठ, राम रक्षा स्त्रोत बीज मंत्र के अलावा ऋग्वेद-यजुर्वेद के रामायण के साथ अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. Ramlala Pran Pratishtha First Anniversary: अयोध्या में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज से आगाज होगा.इस बीच अयोध्या में उत्सव का माहौल देखने को मिलेगा. फिर से वहीं त्रेता की अयोध्या दिखाई पड़ेगी जिसमें भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत का अद्भुत संगम एक साथ देखने को मिलेगा. 

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

शनिवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी. प्रवेश द्वारों पर चेकिंग की जाएगी.

11 जनवरी को 11 बजे करीब 11 मिनट तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गर्भगृह में रामलला का अभिषेक

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Ayodhya News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news