कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे के घायलों को मिलेगा ढाई-ढाई लाख का मुआवजा, 3 सदस्यीय टीम करेगी हादसे की जांच
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2596889

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे के घायलों को मिलेगा ढाई-ढाई लाख का मुआवजा, 3 सदस्यीय टीम करेगी हादसे की जांच

Kannauj News: कन्नौज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के दौरान 2 मंजिला निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे में दबकर 23 लोग घायल हो गए. मौके पर राहत और बचाव के दौरान यूपी के मंत्री असीम अरुण भी मौके पहुंचे. 

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे के घायलों को मिलेगा ढाई-ढाई लाख का मुआवजा, 3 सदस्यीय टीम करेगी हादसे की जांच

Kannauj/Prabham Srivastabva: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.  

राहत और बचाव टीम मौके पर
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे से 23 मजदूरों को निकाला गया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

NE रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कन्नौज स्टेशन पर हुए हादसे के घायलों को ₹2.5 लाख और मामूली घायलों को ₹50 हज़ार मुआवजा रेलवे प्रशासन द्वारा दिया जाएगा.  रेलवे के चीफ इंजिनियर और ADRM समेत 3 लोगों की टीम इस हादसे की जांच करेगी. जानकारी मिलने पर यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए असीम अरुण ने बताया कि अब तक 23 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है,  3 गंभीर रूप से घायल हैं. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लेंटर गिरने की घटना के दौरान तेज आवाज हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.   

सीएम योगी ने कन्नोज हादसे पर लिया संज्ञान 
कन्नौज हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत कार्य में किसी प्रकार की कमी न रहे और घायलो को समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाए. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. 

 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में रेलवे निर्माण की दुर्घटना पर कहा कि है कि राहत कार्य तेज़ किया जाए. सरकार घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए और उन्हें यथोचित मुआवजा भी दिया जाए. 

 

फिलहाल मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है, और राहत कर्मी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की. इस हादसे ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : 'अलाव नहीं जलवा रही पीटूंगा...' सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला BJP नेता गिरफ्तार

 

Trending news