Ayodhya News: अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण और सनातन धर्म के महत्व पर जोर देते हुए बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, और जब तक यह सुरक्षित है, भारत सुरक्षित रहेगा. उन्होंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और महाकुंभ की तैयारियों पर भी चर्चा की.
Trending Photos
Ayodhya News: अयोध्या में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण और सनातन धर्म के महत्व पर जोर देते हुए बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है, और जब तक यह सुरक्षित है, भारत सुरक्षित रहेगा.
हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर भगवान हनुमान की आरती उतारी. इसके बाद राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. पंचनारायण महायज्ञ में आहुति देने के बाद उन्होंने संतों और श्रद्धालुओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा की.
आततायियों पर सीधा हमला
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि अतीत में देश के धार्मिक स्थलों को नष्ट करने की साजिशें की गईं. उन्होंने कहा, "मंदिर तोड़ने वाले औरंगजेब के वारिस आज कोलकाता में रिक्शा चला रहे हैं. ऐसे आततायियों का वंश नष्ट हो गया. वो कभी फले-फूले नहीं."
धर्म के नाम पर हुए अत्याचार
उन्होंने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में धर्म के नाम पर अत्याचार हुए. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर, रामजन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे पवित्र स्थलों को नष्ट करना धरती को नरक बनाने की साजिश थी.
सनातन धर्म ही मानवता का मार्ग
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विश्व में शांति की स्थापना करनी है, तो केवल सनातन धर्म ही इसका रास्ता है. उन्होंने जोर देकर कहा, "सनातन धर्म सुरक्षित है तो दुनिया में हर कोई सुरक्षित है. भारत तब तक भारत है, जब तक सनातन धर्म सुरक्षित है."
भारतवासियों को तैयार रहने की अपील
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें उन गलतियों से सीखना होगा, जिनके कारण देश गुलाम हुआ और हमारे धार्मिक स्थल अपमानित हुए. उन्होंने कहा, "अब ऐसा फिर न हो, इसके लिए हर भारतवासी को तैयार रहना पड़ेगा. तभी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी."
राम मंदिर निर्माण पर गर्व
सीएम ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ और 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा, "यह दिन हर सनातनी के लिए गर्व का था. यह हमारी परंपरा और संस्कृति की जीत है."
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: क्या वापस ली जाएगी अयोध्या मस्जिद की जमीन? धन्नीपुरा की जमीन पर धेला भर भी निर्माण नहीं
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!