मेरे गुरु को अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, रामभद्राचार्य को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने किसको दी ये धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2515585

मेरे गुरु को अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, रामभद्राचार्य को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने किसको दी ये धमकी

Dheerendra Shashtri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमें तो यह पता था कि विदेशी ताकतें धर्मविरोधी होती है. वर्तमान में धर्म विरोधी ताकतें हमारे देश में ही हैं.

bageshwar baba

Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उन्होंने यह प्रण किया है जो कोई भी उनके गुरुदेव के खिलाफ या राष्ट्र के खिलाफ या सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा, सभी रामानंदी, सभी संप्रदायों के संत-महंत आचार्य के साथ मिलकर एक नया नारा देंगे कि "छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा".  धीरेंद्र शास्त्री ने जयपुर में आयोजित रामकथा में ये बातें कहीं. 

उन्होंने कहा- बड़े- बड़े धर्मविरोधी कहते थे तुम्हारे सनातन धर्म में क्या है. हमसे बहुत लोग पूछते हैं बाबा चमत्कार क्या है. लेकिन अब हम भी बहुत होशियार हो गए हैं हम भी उनसे कह देते हैं पहले हमारे गुरु जी से तो निपट लो. हमारे गुरदेव भगवान के चमत्कार ही हमारा चमत्कार है. हमारे गुरदेव भगवान के विद्या का प्रभाव ऐसा पड़ा कि भारत के कोने-कोने का हिंदू जाग रहा है. हम तो आप सबके दर्शन करने आए हैं.

बाबा बागेश्वर ने कहा, '' क्या आप फिर से कश्मीरी पंडितों जैसा हाल देखना चाहते हो. क्या तुम चाहते हो कि तुम्हारी बहन बेटी की तरफ लव जिहाद की दृष्टि से नजर डाले. क्या तुम अपने प्रदेश को, अपने शहर को मणिपुर, बांग्लादेश बनाना चाहते हो. एक बार ध्यान रखना बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार हुआ तो वे भारत आ गए. लेकिन कभी विचार करना कि भारत के हिंदुओं पर अत्याचार होगा तब तुम कहां जाओगे.''

उन्होंने कहा, '' लेकिन हमको जाना नहीं है.अब हमको भगाना है. उसका उपाय हमसे पूछो. ताली निकालने से और हंसने से हिंदू नहीं बचेगा. अपनी हिंदुओं की ताकत को तुम्हें दिखाना पड़ेगा. उनमें से एक मौलान तौकीर रजा है. वो कहता है कि हम सड़कों पर निकलेंगे तो रूह कांप जाएगी. हमने उनसे कहा है कि हम सड़कों पर निकलेंगे तो तुम्हारी भू कांप जाएगी. अब उनको ये बताना पड़ेगा तभी ये मानेंगे. जो जैसा होगा उसे वैसा जवाब देना पड़ेगा.''

यह भी पढ़ें-
'हवस के पुजारी' वाले बाबा बागेश्वर के बयान पर बवाल, सपा ने दी धीरेंद्र शास्त्री को सीधी चेतावनी

Trending news