Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर एग्जिट पोल में BJP की जीत के संकेत, उपचुनाव में 65 फीसदी बंपर मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2632007

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर एग्जिट पोल में BJP की जीत के संकेत, उपचुनाव में 65 फीसदी बंपर मतदान

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव में शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों में वोटरों की लाइन दिखी. मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उधर, एग्जिट पोल में भी बीजेपी की बढ़त के संकेत मिले हैं.

Milkipur By Election 2025 Live
LIVE Blog

Milkipur Election 2025 Voting Today Live Updates: मिल्कीपुर में उपचुनाव में शाम 5 बजे तक भी बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइन थीं. मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अब 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. मुख्य मुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच रहा. एग्जिट पोल में सपा के मुकाबले बीजेपी का पलड़ा भारी दिख रहा है.  

मिल्कीपुर उपचुनाव से संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP Politics और सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

06 February 2025
10:57 AM

Milkipur By election 2025 Live Updates: जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी-सपा
सपा और बीजपी दोनों ही मिल्कीपुर में जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. हालांकि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. इसका फैसला तो 8 फरवरी को ही पता चल पाएगा.

 

10:36 AM

Milkipur Exit Polls Live Updates: 8 फरवरी को आएंगे नतीजे
मिल्कीपुर उपचुनाव में बंपर वोटिंग के बाद अब बारी नतीजों की है. 8 फरवरी शनिवार को परिणाम की घोषणा की जाएगी.

 

18:17 PM

Milkipur Exit Polls Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव में BJP के पक्ष में रुझान

मिल्कीपुर एग्जिट पोल का रुझान भी सामने आ गया है. जीनिया एआई एग्जिट पोल के अनुसार, मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीतते दिख रही है. जबकि सपा को झटका लगता दिख रहा है.

और विस्तार से पढ़ें

Milkipur Exit Poll: मिल्कीपुर में चौंकाने वाला रिजल्ट, AI एग्जिट पोल ने बताया बीजेपी-सपा में कौन मारेगा बाजी?​

 

16:42 PM

Milkipur By election 2025 Live Updates: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ मतदान

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में रिकॉर्ड 65 फीसदी मतदान हुआ है. सपा की ओर से चुनाव आयोग को 80 से ज्यादा शिकायतें मतदान में गड़बड़ी को लेकर की गई हैं. आयोग ने तमाम शिकायतों का संज्ञान लिया है.

 

16:35 PM

 Milkipur Byelection 2025 Live Updates: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने लगाएं मिल्कीपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप

16:21 PM

Milkipur Election Voting LIVE: अवधेश प्रसाद का परिवार एक साथ वोट डालने पहुंचा

सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की पत्नी प्रियदर्शी और बहन अलका शासन प्रशासन पर आरोप लगा रही हैं कि उनके वोटर को धमकी दी जा रही है. बूथ एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. लोगों को भगाया जा रहा है, गालियां दी जा रही हैं. एक बुजुर्ग जो यह बात कह रहा है कि उसने 6 बार वोट डाला है, लेकिन फिर बाद में उसी  बुजुर्ग का डरा धमका कर वीडियो सामने लाया जाता है, जिसमें वह कह रहा है कि मेरे परिवार के 6 लोगों ने वोट डाला है.

 

15:43 PM

 Milkipur Bypolls 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में BJP के पक्ष में हवा, बोले ओमप्रकाश राजभर

15:38 PM

Milkipur Bypolls 2025 Live Updates: सपा नेताओं ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर की चुनाव आयोग से शिकायत

लखनऊ में सपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की शिकायत. पांच नेताओ का प्रतिनिधिमंडल सीईओ से मिला. प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की. पोलिंग एजेंट को बाहर निकाले जाने और फर्जी मतदान का आरोप लगाया.

15:27 PM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में 57 फीसदी मतदान का महारिकॉर्ड

अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में तीन बजे तक 57% मतदान हो चुका था. शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड मतदान होने के आसार हैं. सपा ने फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग के आरोप भाजपा पर लगाए हैं.  

15:14 PM

Milkipur Byelection Live Updates: मिल्कीपुर विधानसभा में फर्जी मतदान का आरोप, निष्पक्ष चुनाव की मांग

मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 68, 144, 164, 165, 166, 167 और 168 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगा है.  चुनाव आयोग से मांग की गई है कि वह संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे और दोषियों पर कार्रवाई हो. 

15:03 PM

Milkipur Election LIVE updates: मिल्कीपुर विधानसभा में सपा का फर्जी मतदान का आरोप, निष्पक्ष चुनाव की मांग

मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 68, 144, 164, 165, 166, 167 और 168 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगा है. चुनाव आयोग से मांग की गई है कि वह संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे और दोषियों पर कार्रवाई हो.

14:31 PM

Milkipur election 2025 Live Updates: सपा ने लगाए फर्जी मतदान के आरोप
सपा के ऑफिशियल एक्स हैंडल से मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 243, 274, 275, 276 एवं 277 पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया गया है.

 

13:41 PM

Milkipur Election News: मिल्कीपुर में क्या बागी बिगाड़ेंगे बीजेपी-सपा का खेल

मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभान पासवान मुख्य मुकाबले में हैं, लेकिन दोनों ही दलों के कई बागी भी ताल ठोक रहे हैं. अगर बागी ज्यादा वोट खींचने में कामयाब रहे तो बड़े दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं.

और पढ़ें
बागी नेता बिगाड़ेंगे खेल, मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों को छूट रहा पसीना

13:32 PM

Milkipur election 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में 45 प्रतिशत वोटिंग दोपहर तक

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर तक वोटिंग 45 फीसदी का आंकड़ा छूने के करीब है. ऐसे में शाम तकयह आंकड़ा 65-70 फीसदी तक हो सकता है. 

fallback

 

13:29 PM

Milkipur Election LIVE updates: मिल्कीपुर उपचुनाव में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग के आसार

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद भारतीय जनता पार्टी के एजेंट पर भड़कते नजर आए

खबर विस्तार से पढ़ें-
अभी ठीक कर दूंगा...मिल्कीपुर उपचुनाव में SP प्रत्याशी अजीत प्रसाद की बौखलाहट, BJP एजेंट पर भड़के

12:46 PM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में अजीत प्रसाद बनाम चंद्रभान पासवान का मुकाबला

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से है. अजीत प्रसाद अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं. 

12:34 PM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में 29 फीसदी वोटिंग, फर्जी वोटिंग का आरोप लगा

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 12 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग की खबर है. मतदान में तेजी लगातार दिख रही है. सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है. 

12:07 PM

Milkipur Upchunav LIVE updates: सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने दी धमकी
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बीजेपी एजेंट को धमकी दी है. उनका वीडियो सामने आया है. उन्होंने एजेंट से कहा- 5 सेकंड में ठीक हो जाओगे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. मिल्कीपुर के घाटमपुर मतदान केंद्र का मामला है.

देखें वीडियो

11:57 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में 11 बजे तक बंपर वोटिंग
अयोध्या,मिल्कीपुर उपचुनाव,11:00 बजे तक 29.8% हुआ मतदान.

10:24 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates:मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने साधा निशाना

09:38 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में सुबह 9 बजे तक 13.34 फीसदी वोटिंग
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सुबह से वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक  13.34 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.

 

09:00 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा का बड़ा आरोप
मिल्कीपुर। बूथ संख्या 43,44, 45 ,46 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा समाजवादी पार्टी की एजेंट को पोलिंग स्टेशन के बाहर निकाला गया, टिंडौली ग्राम सभा के बूथ संख्या 146 पर ईवीएम खराब होने की सूचना, बूथ संख्या 106, 107 ,108 पर सपा के बूथ एजेंट को भगाया गया,मतदान करने से भी रोका जा रहा है, समाजवादी पार्टी में x पर किया पोस्ट।

08:47 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: सपा सांसद ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
साँसद अवधेश प्रसाद ने ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यहाँ बूथ कैप्चरिंग हो रही है.

 

08:46 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: शांतिपूर्ण चल रहा मतदान - आईजी अयोध्या रेंज
मिल्कीपुर उपचुनाव पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का कहना है, "सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं... महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात हैं... अफवाह फैलाने वालों या किसी अन्य अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

08:39 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने डाला वोट
मिल्कीपुर।रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव ने अपने पोलिंग स्टेशन घटौली में किया मतदान।विधायक रामचंद्र यादव की गृह विधानसभा है मिल्कीपुर।बूथ न.129,130 पर विधायक ने अपने परिवार संग किया मतदान।राष्ट्र के नाम पर विधायक ने किया मतदान।कहा 8 फरवरी को आयेंगे नतीजे।बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की होगी प्रचंड जीत।

 

07:59 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव पर वोटिंग के बीच अखिलेश ने किया पोस्ट

 

07:56 AM

Milkipur Byelection 2025 Live Updates: वोटिंग को निकलने लगे मतदाता
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही अधिकारियों का आना जाना शुरू हो चुका है हालांकि वोटर अभी बहुत ज्यादा संख्या में नजर नहीं आ रहे हैं। लोगों का कहना है की चुनाव को लेकर उत्साह तो है लेकिन अब धीरे-धीरे घरों से निकलेंगे।

 

06:46 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: मिल्कीपुर की जंग, जनता किसके संग ? 

06:46 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में मतदान शुरू 
मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, शाम 5 बजे तक चलेगी. इस उपचुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

06:27 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: उपचुनाव में बीजेपी और सपा में महामुकाबला
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सपा ने अजीत प्रसाद और बीजेपी ने चंद्रभानू पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है.

06:24 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: मिल्कीपुर में वोटिंग से पहले सपा का आरोप
मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग से पहले सपा ने संगीन आरोप लगाए हैं. सपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बुथ संख्या 74 पर सत्ता के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा सपा के बूथ एजेंट के खिलाफ जबरन रेड कार्ड जारी किया जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.

06:24 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: मिल्‍कीपुर उपचुनाव के आंकड़ें 
कुल मतदाता- 3,70,829
पुरुष- 1,92,984
महिला- 1,77,838
थर्ड जेंडर- सात
नए युवा मतदाता-4811
कुल मतदान केंद्र- 225
कुल बूथ-414
क्रिटिकल बूथ- 35

06:19 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

06:17 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: 8 फरवरी को होगी काउंटिंग
मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट के 414 बूथों पर वोटिंग होगी. इसकी काउंटिंग 8 फरवरी को होनी है. मंगलवार शाम ही पोलिंग पार्टियां यहां पहुंच गई थीं. वोटिंग की पूरी प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह नजर रखेंगे.

06:16 AM

Milkipur Vidhan Sabha UP-Chunav 2025 Live Updates: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज 
अयोध्या के मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होने वाली है. जिसमें 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, बीजेपी और सपा के बीच महा मुकाबला है. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. जिसमें 3 लाख 70 हजार वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Trending news