CM नायब सैनी का यूपी दौरा, महाकुंभ में लगाएंगे पवित्र डुबकी, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2634033

CM नायब सैनी का यूपी दौरा, महाकुंभ में लगाएंगे पवित्र डुबकी, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

Nayab Saini In Kumbh Mela 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाएंगे. इस दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री संगम स्नान के बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे जहां वह रामलला के दर्शन करेंगे.

CM नायब सैनी का यूपी दौरा, महाकुंभ में लगाएंगे पवित्र डुबकी, अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन

Nayab Saini In Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान लगातार जारी है. देश विदेश के जाने माने लोग यहां पहुंचकर संगम में स्नान कर रहे हैं. इसी क्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी भी प्रयागराज पहुंचेंगे और पवित्र संगम में धर्म और आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुमन सैनी भी मौजूद रहेंगी.

रामलला के करेंगे दर्शन

मिली जानकारी के मुताबिक संगम में डुबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री अपने परिवार के सदस्यों के साथ अयोध्या के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे और देश प्रदेश की जनता के लिए सुख और समृद्धि की कामना करेंगे.

पीएम लगा चुके हैं डुबकी

बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया. साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया. पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए थे.

पीएम ने एक्स पर लिखा पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला. संगम पर स्नान दिव्य जुड़ाव का क्षण है और इसमें भाग लेने वाले करोड़ों लोगों की तरह मैं भी भक्ति की भावना से भर गया. मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है. उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की. हर-हर गंगे!"

39 करोड़ लोग लगा चुके हैं डुबकी

जानकारी के लिए बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं. बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक तीन अमृत स्नान हो चुके हैं. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना संगम पहुंच रहे हैं. (IANS की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें- Mahakumbh में इनते हजार आदिवासी श्रद्धालु करेंगे स्नान, लेंगे ये संकल्प

Trending news