Banda News: भोलेभाले लोगों का जबरदस्ती जेंडर बदलवाकर किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी किन्नर कैटरीना को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है.
Trending Photos
अतुल मिश्रा/बांदा: यूपी के बांदा जिले से हैरान करने वाला सामने आया है. यहां भोले भाले युवकों को पैसे का लालच देकर अपने चंगुल में फंसाने के बाद उनका ऑपरेशन के द्वारा उनका जेंडर चेंज करा किन्नर बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है . फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक किन्नर की गिरफ्तारी भी कर ली है और मामले की अभी जाँच जारी है.
कैटरीनी ने लालच देकर बदलवाया जेंडर
पीड़ित किन्नर और उनके परिजनों का कहना है कि वे लोग जन्म से किन्नर नहीं थे. पढ़ाई-लिखाई करते थे लेकिन पकड़े गए मुख्य आरोपी धीरू उर्फ कैटरीना और उसके जैसे और कुछ और किन्नरों ने उन्हें पैसे का लालच देकर पहले अपने जाल में फंसाया और इसके बाद उन्हें बांदा से किसी बहाने कानपुर ले गए और वहां के अस्पताल में उनका ऑपरेशन के द्वारा जेंडर चेंज करवा दिया.
पीड़ितों को ग्रुप में शामिल कर दी जाती धमकियां
इसके बाद पीड़ितों को अपने ग्रुप में शामिल कर लिया और उनसे वही काम कराने लगे जो आमतौर पर किन्नर करते हैं. ऐसा न करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी भी दी जाती थी. जिसके चलते हुए अपना मुंह बंद करके वही काम करते रहे जैसा आरोपी किन्नर कहते थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
लेकिन कुछ समाज सेवियों जब यह बात पहुंची तो उन्होंने इनसे संपर्क कर इन्हें हौसला दिलाया और पुलिस से इनको मिलवाया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब इसमें पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है. पीड़ितों का आरोप है कि इसमें अभी दो-तीन और आरोपी हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए उनका दावा है कि यहां पर अभी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हें जेंडर चेंजकर जबरन किन्नर बनाया गया है.
बांदा अपर पुलिस अधीक्षक का क्या कहना?
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि बांदा नगर कोतवाली और अतर्रा थाना में कुछ लोगों के आरोप थे प्रताड़ित कर कुछ लोगों के द्वारा अप्राकृतिक रूप से किन्नर बनाया जा रहा है. पीड़तों के परिजनों और अस्पताल में जांच की गई सबूत जुटाने के बाद की अतर्रा की रहने वाली ट्रांसजेंडर धीरू उर्फ कैटरीना को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद भी प्राकृतिक रूप से किन्नर बनी है, जिसने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया है.
उन्होंने बताया कि जांच में और भी हम तथ्यों की जानकारी मिली है जिसकी जांच की जा रही है. इसमें और जो भी लोग शामिल होंगे उनकी गिरफ्तारी जल्दी की जाएगी. गिरफ्तार की गई किन्नर को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
य़ह भी पढ़ें - चमत्कार या विज्ञान...सबमर्सिबल से निकला खौलता पानी, ग्रामीणों में दहशत
य़ह भी पढ़ें - मोहल्ले के लड़के पर आया दादी का दिल, प्रेमी संग फरार, कानपुर में मुंह छिपाते फिर रहा परिवार