Uttarakhand BJP Sangathan Chunav: उत्तराखंड में बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नजरें उत्तराखंड के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हैं, रेस में कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है.
Trending Photos
Uttarakhand BJP President News: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के चलते टले बीजेपी संगठन चुनाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने जा रही है. मार्च के पहले सप्ताह में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. संगठन चुनाव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए संभावित दावेदारों के नाम भी सामने आने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के रिपीट होने की भी चर्चा की जा रही है.
28 फरवरी तक पूरी होगी चुनावी प्रक्रिया
बता दें कि संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी हो जाएगी. 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों और 28 फरवरी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी. 70 विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक तय किए गए हैं. पर्यवेक्षक 15 फरवरी से विधानसभा क्षेत्र में जाकर मंडल अध्यक्ष के लिए राय शुमारी कर तीन नाम संगठन को भेजेंगे. 9 फरवरी को देहरादून में पहले एक कार्यशाला होगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दोबारा कुर्सी सौंपने की भी चर्चा है. अगर वह रिपीट नहीं होते हैं तो सूबे में पार्टी मुखिया के लिए कई संभावित नाम सामने आए हैं. सूत्रों की मानें तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दावेदारों के कई नामों की चर्चा चल रही है. इसमें ब्राह्मण चेहरे के तौर पर आदित्य कोठारी और विनोद चमोली के नाम की चर्चा है. इसके अलावा पार्टी अगर दलित चेहरे पर दांव लगाती है तो खजनदास का नाम आगे बताया जा रहा है. महिला चेहरों में आशा नौटियाल और राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत का नाम शामिल है.
देहरादून के विवेक पांडे ने जीता ब्रांज मेडल, उत्तराखंड के 38वें राष्ट्रीय खेलों में किया धमाका
दिल्ली चुनाव ने UP BJP की रणनीति को दिया झटका, जिलाध्यक्ष-प्रदेश अध्यक्ष लिस्ट अटकी!
उत्तराखंड के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Uttarakhand News और Uttarakhand Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर