UP Weather Update: दो दिनों तक चलेगी तेज हवाएं, बुलंदशहर सबसे ठंडा, जानिए 11 फरवरी तक कैसा रहेगा यूपी में मौसम?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2633678

UP Weather Update: दो दिनों तक चलेगी तेज हवाएं, बुलंदशहर सबसे ठंडा, जानिए 11 फरवरी तक कैसा रहेगा यूपी में मौसम?

UP Weather Update: यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले कई दिनों से पड़ रहा ठंड अचानक थम गया है. अब हल्की-हल्की गर्मी होने लगी है. कुछ लोग तो अब पंखा भी चलाने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. पढ़िए मौसम का हाल.

UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे मौसम करवट ले रहा है. जहां दिन के समय गर्मी बढ़ रही है. तो तड़के सुबह और रात में हल्की ठंड भी पड़ रही है. दो दिनों तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. हालांकि, एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान धुंध और छिछला कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में यूपी के तापमान में हल्की गिरावट आने वाली है. जिसकी वजह से थोड़ी बहुत ठंड बढ़ सकती है. हालांकि, मौसम विभाग ने अभी बारिश होने की संभावना नहीं जताई है. 

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में आज मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. ठीक ऐसे ही 7 फरवरी को भी यूपी के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने के साथ ही तेज हवा चलने की उम्मीद है. उधर, 8 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान देर रात और सुबह कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा छाने के आसार हैं. ऐसे ही 9, 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं है. 

सबसे ठंडा शहर कौन?
11 फरवरी तक मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. इस बीच देर रात और सुबह धुंध और छिछला कोहरा छाने की संभावना है. यूपी में न्यूनतम तापमान 10℃ के पार पहुंच गया है. अयोध्या और बुलंदशहर में सबसे कम 10℃ न्यूनतम तापमान रहा, जबकि नजीबाबाद में 10.2℃, मेरठ में 11.1℃, बहराइच में 11.4℃, फतेहपुर में 11.6℃, मुजफ्फरनगर में 11.6℃ और अलीगढ़ में 11.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. नजीबाबाद में सबसे कम 22℃ अधिकतम तापमान रहा. वहीं, लखनऊ में 14.5℃ न्यूनतम और 28℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news