Advertisement
  • Pooja Singh

    पूजा सिंह

Stories by Pooja Singh

उत्तरकाशी में दिखा हाथी का स्वांग, देखें माघ मेले के दूसरे दिन अनूठी संस्कृति की झलक

magh mela 2025

उत्तरकाशी में दिखा हाथी का स्वांग, देखें माघ मेले के दूसरे दिन अनूठी संस्कृति की झलक

Magh Mela Video: उत्तरकाशी के माघ मेला के दूसरे दिन हाथी का स्वांग आकर्षण का केंद्र रहा. क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता को हाथी के स्वांग पर बिठाकर आठ गांव के ग्रामीणों ने जिसमें पाटा, संग्राली, बाग्याल गांव , गंगोरी, खांड, बाडहाट, लक्ष्मेश्वर, कंडार देवता मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर होते हुए पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं रासू- तांदी नृत्य करते हुए बड़ी संख्या में हाथी के स्वांग के साथ लोग माघ मेला मंच पर पहुंचे. हाथी के स्वांग की सवारी में बड़ी तादाद में ग्रामीण और स्थानीय लोग शामिल हुए.

Jan 16,2025, 9:36 AM IST

नशे में धुत युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा,वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

live accident video

नशे में धुत युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा,वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

Maharajganj Video: महाराजगंज से एक दिलदहलाने वाला घटना सामने आया है. जहां मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल, ठूठीबारी कोतवाली इलाके के राजाबारी में दो भाइयों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद शराब के नशे में धुत होकर संजीत नाम का युवक सड़क पर ही लेट गया. तभी कुछ गाड़ियां गुजर रही थी, लेकिन सड़क पर लेटे युवक को देख किनारे से गाड़ी लेकर निकल जा रहे थे. इसी दौरान नौतनवा की तरफ से आ रही है तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने सड़क पर लेटे संजीत को रौंद दिया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वीडियो देखें

Jan 15,2025, 7:54 AM IST

Trending news

Read More