Mahakumbh 2025 Amrit Snan: प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. आज पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) किया गया. सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के संत-महंत और महामंडलेश्वर ने अमृत स्नान किया. ये नागा साधु हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू, पूरे शरीर पर भस्म-भभूत, घोड़े-ऊंट और रथ की सवारी करते दिखे. हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए 2000 नागा साधु संगम पहुंचे और डुबकी लगाई. वीडियो देखें