प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: महाकुंभ से राजस्थान लौट रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. यूपी के फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्लीपर बस में आग लग गई. इस हादसे में एक की जलने से मौत हो गई. ये हादसा थाना मटसेना क्षेत्र में हुआ. स्लीपर बस आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज सुबह पांच बजे लखनऊ से राजस्थान के नागौर जा रही थी. बस में 52 सवारियां थीं. सभी सवारियों को सकुशल बचा लिया गया लेकिन एक सवारी की जलने से मृत्यु हो गई. दम तोड़ने वाले व्यक्ति का नाम 34 पवन शर्मा, राजस्थान का बताया जा रहा है. दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.