Uttarkashi video viral: उत्तरकाशी जनपद के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर्षिल-मुखवा में प्रस्तावित दौरा है. जिसको लेकर शासन और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरो पर चल रही है. Zee media ने गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सीमा से पीएम मोदी के दौरे को लेकर Exclusive बातचीत की है. मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सड़के, रास्ते, पेयजल ,बिजली, स्वास्थ्य सहित तमाम व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जा रहा है, क्योंकि पीएम मोदी पहली बार मुखवा गांव में पधार रहे हैं जिसको लेकर जनपद सहित क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है.