Sonbhadra Video: बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें राबर्ट्सगंज के हिन्दुवारी तिराहे पर प्रयागराज से लौट रही बुजुर्ग महिला श्रद्धालु के पैर दबाते दिख रहे हैं. ये वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज से वापस लौट रहे और प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिये शिविर लगाया गया था, इस दौरान कार्यकर्ता महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बिस्किट, पानी और खिचड़ी लेकर उनकी सेवा कर रहे थे. इसी दौरान राबर्ट्सगंज सदर विधायक भूपेश चौबे भी मौजूद थे. सदर विधायक ने महिला के पैर दबाए और अल्पाहार भी दिया.