Meerut missing python: मेरठ के लोगों की नींद एक विशालकाय अजगर ने उड़ा कर रखी है. वन विभाग की टीमें अजगर की तलाश में लगी हैं. आम लोगों में भी अजगर को लेकर बेचैनी है. बताया जा रहा है कि मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-2 में 5-6 दिन पहले लोगों ने अजगर देखा था. तब एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन अजगर थे. दो अजगर का रेस्क्यू हो चुका है.वन विभाग 30 फीट लंबे अजगर की तलाश कर रहा है. वन विभाग की टीम इसे पकड़ने में अब तक नाकाम रही है, जिससे नाराज छात्र नेता ने अजगर के 'गुमशुदा' होने के पोस्टर लगा दिए हैं. बताया जा रहा कि सूचना पर इनाम भी दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक,जहां ये अजगर मिले ये सुरंगनुमा जगह जागृति विहार सेक्टर-2 के घने पेड़ों वाले सुनसान इलाके में है.