Bageshwar Baba Pandit Dhirendra Krishna Shastri Video: प्रेमानंद महाराज के समर्थन में उतरे बागेश्वर बाबा के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें बागेश्वर बाबा ने कहा कि मुझे स्पष्ट करना है कि प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध कर रहे लोगों को लेकर मेरे द्वारा की गई टिप्पणी को ब्रजवासियों ने अपने ऊपर ले लिया, जो कि मैंने कही नहीं है. उस बात को दूसरे तरह से भाव में रख लिया. मैं संपूर्ण ब्रजवासियों को यही कहूंगा आप सब हमारे प्राण हैं और श्रीठाकुर के प्राण धन हैं. हमारी वाणी तो दूर है विचार में भी ब्रजवासियों को लेकर कुभाव नहीं आ सकता. बता दें कि बागेश्वर बाबा ने प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा का विरोध करने वालों को दिल्ली मुंबई चले जाने की बात कही थी.