Aniruddhacharya Video: बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी गलती की माफी मांग तो ली तो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बैक फुट पर आ गए हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर ब्रजवासियों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि ब्रजवासी उनके भगवान हैं और वह तो एक माटी के पुतले हैं. उनसे तो गलती हो जाती है लेकिन ब्रजवासी उनके भगवान हैं. वह ही उनको माफ कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि रही संतों के विरोध की बात तो ब्रजवासी कभी संतों का विरोध नहीं कर सकते.उन्होंने कहा कि हम आपके बिना कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ब्रजवासी किसी साधु का विरोध नहीं करते हैं.जी मीडिया से बातचीत करते हुए अनिरुद्धाचर्य ने प्रेमानन्द के महाराज मे समर्थन में बयान दिया था. अनिरुद्धचार्य ने कहा था संत ब्रज में नहीं रहेंगे तो कहाँ रहेंगे.उन्होंने वीडियो में कहा कि सभी खुश रहें, अगर ब्रजवासी खुश नहीं तो वो भी खुश नहीं रह सकते.