बॉर्डर पर बाड़बंदी से छटपटा रहा था बांग्लादेश, आज भारत ने साफ कर दिया एजेंडा
Advertisement
trendingNow12605807

बॉर्डर पर बाड़बंदी से छटपटा रहा था बांग्लादेश, आज भारत ने साफ कर दिया एजेंडा

India Bangladesh: भारत- बांग्लादेश की सीमा पर बाड़बंदी को लेकर तनाव पूर्ण स्थिति हो गई है. इसे लेकर भारतीय सुरक्षा बल और बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड के बीच विवाद देखने को मिला है. बीते दिन भी बांग्लादेश ने इसका विरोध किया है. 

बॉर्डर पर बाड़बंदी से छटपटा रहा था बांग्लादेश, आज भारत ने साफ कर दिया एजेंडा

India Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा सुरक्षा को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. हाल में ही पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के शुकदेवपुर गांव में भारतीय सुरक्षा बल और बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड के बीच विवाद देखने को मिला है. यह विवाद बाड़ लगाने की वजह से हुआ है. इसे लेकर बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत और बांग्लादेश की सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. जिस पर भारत ने बताया कि बाड़बंदी क्यों की जा रही है.

इस मुद्दे को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर चौधरी ने कहा क हमने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, हमने बांग्लादेश के कार्यवाहक उप उच्चायुक्त को तलब किया है और सीमा पर बाड़ लगाने के बारे में अपनी बात रखी. इसके अलावा कहा कि हम बांग्लादेश के साथ अपराध- मुक्त सीमा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि मानव तस्करी, अपराधों को रोकने के लिए बाड़बंदी सीमा पर लाइटिंग, तकनीकी उपकरणों की स्थापना की जा रही है और बाड़ जैसे उपाय किए जा रहे हैं. 

क्या है तनाव का कारण
जानकारी के अनुसार भारत- बांग्लादेश की सीमा की लंबाई 4,096 किलोमीटर है. जिस पर काफी समय से विवाद चल रहा है, इसे शांत करने के लिए भारत की तरफ से बाड़ लगाने की योजना बनाई गई थी, जिसका बांग्लादेश ने कड़ा विरोध किया. जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव पूर्ण स्थिति हो गई है. 

अपराधों को रोकने की योजना 
भारत ने बाड़बंदी को लेकर कहा है कि इसका उद्देश्य अपराधों को रोकना है, यह पहले से किए गए समझौतों के तहत किया जा रहा है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि बांग्लादेश इन समझौतों का पालन करके भारत के साथ मिलकर सीमा अपराधों को रोकने के लिए काम करेगा. 

विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया है कि भारत ने सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में दोनों सरकारों के बीच सभी प्रोटोकॅाल और समझौतों का पालन किया है. यह सीमा के आर- पार अपराधों से निपटने के लिए सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाया जाएगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news