Union Budget 2025: हंगामे की भेंट चढ़ गया था शीतकालीन सत्र, अब बजट सत्र को लेकर संसद से आई ये बड़ी खबर
Advertisement
trendingNow12605723

Union Budget 2025: हंगामे की भेंट चढ़ गया था शीतकालीन सत्र, अब बजट सत्र को लेकर संसद से आई ये बड़ी खबर

Budget news: इसकी शुरुआत संभवत: 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से हो सकती है. जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

Union Budget 2025: हंगामे की भेंट चढ़ गया था शीतकालीन सत्र, अब बजट सत्र को लेकर संसद से आई ये बड़ी खबर

Parliament budget session 2025: नए साल में हमारा आपका यानी पूरे देश का बजट कैसा होगा? 2025 में क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा? इसे लेकर 17 जनवरी को अहम जानकारी सामने आई है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होगा और यह 4 अप्रैल तक प्रस्तावित है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने 'X' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर संसद के दोनों सदनों को बजट सत्र 2025 के लिए 31 जनवरी, 2025 से 4 अप्रैल, 2025 तक (संसदीय कार्य की अनिवार्यता के अधीन) बुलाने की मंजूरी दी है.'

ये भी पढ़ें-  ठंडी ठंडी आइसक्रीम खाना चाहती थीं महुआ, डिलीवरी के बाद क्यों मांगने लगीं रिफंड?

बजट सत्र में होंगी 27 बैठकें

सदन की परंपरा के अनुरूप बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक से होगी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. इसके बाद एक फरवरी को निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और बतौर वित्त मंत्री लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च को शुरू होगा और इसके 4 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. बजट सत्र में कुल 27 बैठकें प्रस्तावित है

ये भी पढ़ें- लेडीज तो कभी ओल्ड नहीं होतीं... चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने क्यों कहा ऐसा, वायरल हो गया वीडियो 

रीजीजू ने कहा कि दोनों सदन 13 फरवरी को अवकाश के लिए स्थगित हो सकते हैं और विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए 10 मार्च को फिर से मिलेंगे. सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में बहस होती है और संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ यह संपन्न होता है.

हंगामे की भेंट चढ़ गया था पिछला सत्र

आपको बताते चलें कि विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद का शीतकालीन काफी हंगामेदार रहा था. कुछ आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी देश के एक मशहूर कारोबारी की गिरफ्तारी की मांग करके पूरा सत्र हिला कर रख दिया था. (भाषा)

ये भी पढ़ें - इमरान खान को सजा के बाद चर्चा में है वो घड़ी, जिसके जाने के बाद शुरू हुआ बुरा वक्त! 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news