Advertisement
trendingPhotos2605717
photoDetails1hindi

तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की बदल गई टाइमिंग, स्टेशन जाने से पहले यहां चेक करें डिटेल्स

Indian Railway: रेलवे ने ट्रेन नंबर 22477 के समय-सारणी में बदलाव किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलती है. अब यह ट्रेन कटरा रात 11:20 बजे पहुंचेगी, पहले इसका समय 11:15 बजे था. 

1/5

भारतीय रेलवे ने तीन वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव किया है. लग्जरी सुविधाएं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर है. फिलहाल, देश भर में कुल 136 वंदे भारत ट्रेन ऑपरेशनल हैं. 

 

ट्रेन नंबर 22477: नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

2/5
ट्रेन नंबर 22477: नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

भारतीय रेलवे ने ट्रेन नंबर 22477 के समय-सारणी में बदलाव किया है. ये ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलती है. अब यह ट्रेन कटरा रात 11:20 बजे पहुंचेगी, पहले इसका समय 11:15 बजे था. हालांकि, ट्रेन नई दिल्ली से पहले की तरह दोपहर 3:00 बजे ही रवाना होगी. यह बदलाव 20 जनवरी 2025 से लागू होगा.

 

ट्रेन नंबर 22439: नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

3/5
ट्रेन नंबर 22439: नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा

ट्रेन नंबर 22439 जो नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाती है. अब यह ट्रेन कटरा दोपहर 2:15 बजे पहुंचेगी, पहले यह 2:05 बजे पहुंचती थी. ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 8:05 बजे ही रवाना होगी. यह बदलाव भी 20 जनवरी 2025 से लागू होगा.

 

ट्रेन नंबर 22478: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली

4/5
ट्रेन नंबर 22478: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 22478 जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली जाती है. कटरा से यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे रवाना होगी, पहले इसका समय 5:50 बजे था. वहीं, नई दिल्ली पहुंचने का समय वही है, यानी ट्रेन नई दिल्ली दोपहर 2:00 बजे ही पहुंचेगी. यह बदलाव 21 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा.

 

5/5

भारतीय रेलवे ने द‍िल्‍ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440) को 50 दिन के ल‍िए रद्द करने की घोषणा की है. इस ट्रेन को 16 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक संबंध‍ित रूट पर संचाल‍ित नहीं क‍िया जाएगा. ट्रेन रद्द होने का कारण जम्मू स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़