Advertisement
  • Shwetank Ratnamber

    श्वेतांक रत्नाम्बर

    जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. करीब 20 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक की खबरों से लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज डॉट कॉम (Zee News Hindi) में कार्यरत. इससे पहले इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल WION, सहारा समय न्यूज़ नेटवर्क (SITV) और स्टार न्यूज़ के साथ भी काम किया. रिपोर्टिंग और एंकरिंग का लंबा अनुभव. ज्वलंत राजनीतिक मुद्दों पर लिखने का शौक.

    जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई और पॉलिटिकल साइंस में भी ग्रेजुएशन. करीब 20 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. राजनीतिक की खबरों से लगाव. फिलहाल ज़ी न्यूज डॉट कॉम (Zee News Hindi) में कार्यरत.

Stories by Shwetank Ratnamber

जिसके दम पर समंदर का 'दादा' बनता था चीन, डूब कर कबाड़ा हो गई; 'ड्रैगन' की लंका लग गई

china

जिसके दम पर समंदर का 'दादा' बनता था चीन, डूब कर कबाड़ा हो गई; 'ड्रैगन' की लंका लग गई

China submarine sank: समंदर में चीन का मोये मोये हो गया है. दरअसल जिस न्यूक्लियर सबमरीन यानी परमाणु पनडुब्बी के दम पर चीनी आका शी जिनपिंग, दक्षिण चीन सागर, हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी को अपनी बपौती मानकर चल रहे थे, उनकी गलतीफहमी दूर हो गई है. हालांकि रस्सी जल गई है, लेकिन उसका बल नहीं गया है. 'ड्रैगन' की इस शर्मिंदगी का सबब बीजिंग के रक्षा वैज्ञानिकों की वो टीम है, जिसने राष्ट्रपति XI जिनपिंग का सिर झुका दिया है. चीन की लेटेस्ट और एडवांस परमाणु पनडुब्बी डूबने से चीनी टेक्नोलॉजी पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.    (सांकेतिक तस्वीरें)

Sep 27,2024, 8:36 AM IST

Trending news

Read More