Viral news: यास्मीना खान (Yasmina Khan) ने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने और मजबूत कदम जमाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की थी. लेकिन उसे अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा काम करना महंगा पड़ गया. आज वो 3-3 मेडिकल रीजन के चलते दर्द भरी जिंदगी गुजार रही है.
Trending Photos
UK Actress Yasmina Khan: सात समंदर पार अंग्रेजों के देश से आई ये कहानी उस हर शख्स के लिए एक सीख है जो अपने शरीर की परवाह किए बगैर दिन रात काम में बिजी रहते हैं. फिर एक दिन ऐसा आता है कि न सिर्फ उनका काम उनसे छिन जाता है, बल्कि इसके साथ ही उन्हें ऐसी बीमारियां जगड़ लेती हैं, जिनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता. बात एडल्ट एक्ट्रेस यास्मीना खान की जिन्हें पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने की वजह से ऐसा दर्द मिला कि वो अबतक उससे उबर नहीम पाई हैं.
जिंदगी भर का दर्द
यास्मीना ने ऑन कैमरे पर अपनी इंडस्ट्री के ऐसे-ऐसे राज बताए हैं, जिनके बारे में जानकर आपका कलेजा कांप जाएगा. इस बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस ने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में अपने फैंस से सबकुछ बताया है. उसने कहा कि इस काम में पैसा तो बहुत है, लेकिन कई-कई घंटे लगातार शूट के चलते उनकी हालत खराब हो गई है. यास्मीना खान ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि लगभग हर शूटिंग के बाद और अक्सर शूटिंग के दौरान उसे प्राइवेट पार्ट्स में बेहद तेज दर्द होता था.
ये भी पढ़ें- जेल के अंदर होता था हवस का गंदा काम, कैदी संग संबंध बनाती नजर आई लेडी पुलिस अफसर
चौकाने वाला दावा
यास्मीना खान, जिन्हें यूके में BD के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने बीते कुछ सालों में यूके की एडल्ट इंडस्ट्री के बड़े सितारों में अपनी पहचान दर्ज कराई है. कुछ महीने पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कबूला था कि वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं, जिससे शूटिंग के दौरान भी उन्हें गंभीर दर्द होता है. जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी तेज दर्द महसूस होने के बाद भी शूटिंग में मजा आता है, तो उसने रोते-रोते अपना दुखड़ा बताया था.
'दर्द सहकर मुस्कुराना पड़ता है'
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक यास्मीन खान ने अपने जवाब में उसने लिखा, 'मेरा यूटरस झुक गया है. मैं एडिनोमायोसिस नाम की गंभीर मेडिकल कंडीशन का सामना कर रही हूं. मुझे 80% मामलों में संबंध बनाने के दौरान तेज दर्द होता है दुर्भाग्य से मैं इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकती हूं. उस पेन में किसी के साथ मुस्कुराते हुए संबंध बनाना दुनिया का सबसे मुश्किल और दर्दभरा काम है, लेकिन फिर भी मैं अपनी परेशानी छिपाकर मुस्कुराती हूं, तो लोगों को लगता है कि मुझे ऐसी ड्राइव में मजा आता होगा, जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है.'