Shaina NC: संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना एनसी ने कहा कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वह आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते रहते हैं. राहुल गांधी के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर भी शाइना एनसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
Trending Photos
Shinde Sena leader: इस समय शिवसेना शिंदे गुट हाथ धोकर उद्धव के पीछे पड़ा हुआ है. इसी कड़ी में शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना UBT पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी अब बिखराव की कगार पर है क्योंकि उनके ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता उन्हें छोड़कर जा रहे हैं. शाइना ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को त्यागकर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया जिससे कार्यकर्ताओं का मोहभंग हो गया और वे शिंदे गुट में शामिल हो रहे हैं. पार्टी के भीतर भी कई नेता और विधायक एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता को स्वीकार कर रहे हैं और उनके साथ आने को तैयार हैं.
बैठक पर भी कटाक्ष किया...
साल में शाइना एनसी ने उद्धव ठाकरे द्वारा बुलाई गई बैठक पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य खुद उद्धव ठाकरे ही जानते होंगे. उन्हें अपनी पार्टी को बचाने के लिए प्रयास करने ही होंगे लेकिन मौजूदा स्थिति में शिवसेना के सबसे लोकप्रिय नेता एकनाथ शिंदे हैं. उनकी लोकप्रियता की वजह से ही बड़ी संख्या में लोग उनके साथ आ रहे हैं. सोमवार को कोंकण के कई प्रमुख नेता भी उपमुख्यमंत्री शिंदे से मुलाकात करने वाले हैं. जो इस बात का प्रमाण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना कमजोर हो रही है.
संजय राउत को कोई गंभीरता से नहीं लेता..
नई इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बंद होने पर संजय राउत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना एनसी ने कहा कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वह आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देते रहते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि इस मामले में कोई गड़बड़ी हुई है तो पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर राजनीति करने के आरोपों पर शाइना ने कहा कि यह एक दुखद घटना थी जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. लेकिन इस पर राजनीतिक बयानबाजी करना अनुचित है.
'कांग्रेस हमेशा अवसरवादी राजनीति करती है'
राहुल गांधी के महाकुंभ को लेकर दिए गए बयान पर भी शाइना एनसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा अवसरवादी राजनीति करती है और चुनावों से पहले मंदिरों की राजनीति शुरू कर देती है. उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी महाकुंभ में किस उद्देश्य से जाएंगे. क्या यह उनके पापों का प्रायश्चित होगा या वे इसे एक श्रद्धालु के रूप में देखेंगे? कांग्रेस को आस्था और परंपरा की गहरी समझ नहीं है और वे केवल चुनावी फायदे के लिए धार्मिक मुद्दों का इस्तेमाल करते हैं.
बता दें कि शाइना एनसी शिवसेना शिंदे गुट की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वे एक फैशन डिजाइनर, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व भाजपा नेता भी रह चुकी हैं. प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार में जन्मी शाइना ने फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाया लेकिन सामाजिक कार्यों से जुड़ने के कारण राजनीति की ओर मुड़ीं. कुछ समय पहले उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थामा और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. एजेंसी इनपुट