सड़कों पर जाम, 30 मिनट की दूरी...फिर उड़कर 5 मिनट में एग्जाम हॉल पहुंचा छात्र; लोग हैरान
Advertisement
trendingNow12649155

सड़कों पर जाम, 30 मिनट की दूरी...फिर उड़कर 5 मिनट में एग्जाम हॉल पहुंचा छात्र; लोग हैरान

Boy Reached Exam Hall with Paragliding:  महाराष्ट्र में बी कॉम फर्स्ट ईयर का एक छात्र परीक्षा देने के लिए पैराग्लाइडिंग से पहुंचा. सड़क में अधिक जाम लगने और एग्जाम में देरी होने के कारण उसने यह रास्ता अपनाया. 

सड़कों पर जाम, 30 मिनट की दूरी...फिर उड़कर 5 मिनट में एग्जाम हॉल पहुंचा छात्र; लोग हैरान

Boy Reached Exam Hall with Paragliding:  भारत में ट्रैफिक जाम की समस्या बेहद आम हो चुकी है. 2-4 घंटों तक गाड़ी के जाम में फंसे रहना केई नई बात नहीं है. इससे बचने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से इंतजाम करते हैं. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक छात्र से ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अनोखा उपाय निकाला. उसने एग्जाम हॉल तक जाने के लिए पैराग्लाइडिंग का इस्तेमाल किया. 

ये भी पढ़ें-  दिल्ली NCR में क्यों बार-बार कांपती है धरती, क्या बड़े भूकंप के लिए तैयार है Capital? 

स्थगित हुई परीक्षा 
19 साल का समर्थ  बी कॉम का छात्र है. इसके अलावा वह रोजी-रोटी पालने के लिए गन्ने के जूस का ठेला भी लगाता है. समर्थ के पहले सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे, हालांकि उसकी परीक्षा स्थगित हो चुकी थी. हॉल टिकट के अपडेट न होने पर उसे पता नहीं चल पाया कि उसका एग्जाम आज होने वाला था. समर्थ के दोस्त ने उसे कॉल करके जानकारी दी उसके एग्जाम को मात्र 10 मिनट बचे हैं. समर्थ का एग्जाम सेंटर पसरनी घाट पर था, जो 15 किलोमीटर की दूरी पर था.

वहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी होती है. ऐसे में जल्दी-जल्दी जाने पर भी वह 30 मिनट से पहले नहीं पहुंच सकता था. 

पैराग्लाइडिंग का लिया सहारा 
समर्थ ने एग्जाम सेंटर पहुंचने और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया. वह पास ही के एक पैराग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर के पास पहुंचा और उससे मदद मांगी. समर्थ ने कहा,'10 मिनट के अंदर मेरी परीक्षा है. क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?' हैरान पैराग्लाइडंग इंस्डट्रक्टर ने समर्थ की आंखों में लालसा देखते हुए उसकी मदद करने के लिए हां कर दी. फिर क्या था समय चिड़िया की तरह उड़ते हुए अपने एग्जाम सेंटर पहुंचा. 

ये भी पढ़ें-  दिल्ली NCR में क्यों बार-बार कांपती है धरती, क्या बड़े भूकंप के लिए तैयार है Capital?

5 मिनट में पहुंचा एग्जाम हॉल 
समर्थ ने फटाफट अपने शरीर पपर हार्नेस पहना और 5 मिनट के अंदर वह हाव में उड़ते हुए सीधा अपने एग्जाम सेंटर की ओर चला. वहीं समर्थ का एक दोस्त उसके घर से पेन, किताब और एग्जाम हॉल टिकट लेकर एग्जाम सेंटर पहुंचा. पायलट ने समर्थ को उसके कॉलेज के बाहर खेल के मैदान में उतारा. वह जल्दी-जल्दी भागते हुए अपने एग्जाम हॉल तक पहुंचा. 

Trending news