Advertisement
trendingPhotos2649133
photoDetails1hindi

2 घंटा 55 मिनट की फिल्म, रिलीज के 2 साल बाद भी खत्म नहीं हुआ भौकाल, 366 दिनों से OTT पर कर रही ट्रेंड, जश्न में डूबी टीम

Trending Blockbuster Movie On OTT: हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती हैं, जो धामकेदार कलेक्शन के साथ सिनेमाघरों में लंबे समय तक अपना दबदबा कायम रखती हैं. फिर ओटीटी पर दस्तक देती हैं और कई हफ्तों पर ट्रेंड करती हैं. लेकिन आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगभग 2 साल से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. इस फिल्म को लेकर लेकर लोगों के अंदर इतना क्रेज है कि 2 साल बाद भी ये फिल्म ओटीटी की नंबर 1 फिल्म बनी हुई है. 

ओटीटी पर राज कर रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

1/5
ओटीटी पर राज कर रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्म

आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 2 साल पहले सिनेमाघरों पर हफ्तों तक अपना दबदबा बनाए रखा था. फिर उसने ओटीटी पर दस्तक की और तब से लेकर 2025 तक वो फिल्म ओटीटी की ट्रेनिंग लिस्ट से उतने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में खुश ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट जारी कर बताया कि ये फिल्म पिछले 366 दिनों से ओटीटी पर अपना कब्जा जमाए है और लगातार ट्रेंड कर रही है, जिसको लेकर फिल्म की टीम भी काफी ज्यादा खुश है. 

2 साल पहले हुई थी रिलीज

2/5
2 साल पहले हुई थी रिलीज

इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था, जो पहले भी कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों को दे चुके हैं. ये एक शानदार और दमदार एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी से लेकर किरदारों ने दर्शकों के दिल में अपने लिए खास जगह बनाई है और यही वो वजह है कि फिल्म दो साल बाद भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. अगर आपने इस फिल्म को देखा है तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां साउथ सुपरस्टार्स प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सालार' की बात कर रहे हैं. 

366 दिनों से ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

3/5
366 दिनों से ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

ये फिल्म 'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' 2023 में रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था और अब इसने ओटीटी हिलाकर रख दिया है. इस फिल्म को ओटीटी पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये लगातार 366 दिनों तक ट्रेंड कर रही है. सिर्फ जियो हॉटस्टार पर ही इसे 3 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. खासकर हिंदी वर्जन ने जियो हॉटस्टार पर जबरदस्त व्यूअरशिप हासिल की. फिल्म के हिंदी वर्जन की सालगिरह पर प्रभास ने दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि वे 'खानसार' की दुनिया में दोबारा कदम रखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

 

बजट से कई गुना ज्यादा की थी कमाई

4/5
बजट से कई गुना ज्यादा की थी कमाई

इसकी कहानी, एक्शन और विजुअल्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया. इसके अलावा, फिल्म ने हिंदी टीवी प्रीमियर में भी कई रिकॉर्ड बनाए, जिससे ये सैटेलाइट रिलीज में भी एक बड़ी उपलब्धि बन गई. ओटीटी से पहले ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना भौकाल मचा चुकी है. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 270 करोड़ है और इसने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए कई कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. ये 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल थी. 

IMDb रेटिंग भी है शानदार, यहां देखें फिल्म

5/5
IMDb रेटिंग भी है शानदार, यहां देखें फिल्म

IMDb पर भी 'सलार: पार्ट 1 – सीजफायर' को काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है. जो 10 में से 6.6 है. ये फिल्म एक्शन-थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस फिल्म रही है. प्रभास की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और प्रशांत नील के निर्देशन ने इसे और भी खास बना दिया. फिल्म के डायलॉग्स, शानदार एक्शन सीक्वेंस और विजुअल इफेक्ट्स को लेकर भी दर्शकों ने खूब तारीफ की. वहीं, अब फैंस 'सलार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्व' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अगले साल 2026 में रिलीज होने वाली है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़