Advertisement
trendingPhotos2648706
photoDetails1hindi

कोलकाता में घूमने की सबसे सुंदर जगहें, विदेशी टूरिस्ट भी जमकर करते हैं विजिट और यादगार बन जाती है ट्रिप

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में घूमने की कई शानदार जगहें हैं. यह शहर प्रदेश का बेहद खास शहर है. यहां घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. कोलकाता शहर अपने आप में ही बहुत खास है. यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं। बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी घूमने आते हैं.

हावड़ा ब्रिज

1/5
हावड़ा ब्रिज

कोलकाता का हावड़ा ब्रिज यह भारत के सबसे बिजी कैंटिलीवर पुलों में से एक है. यह ब्रिज हुगली नदी पर बना हुआ है और कोलकाता और हावड़ा को जोड़ता है. यह काफी विशाल और आकर्षक है. इस ब्रिज का रात का नजारा काफी बेहतरीन लगता है.

 

विक्टोरिया मेमोरियल

2/5
विक्टोरिया मेमोरियल

कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल भी बहुत शानदार है. इसका निर्माण रानी विक्टोरिया की याद में किया गया था. यह मेमोरियल मुगल और ब्रिटिश आर्क्टिकेचर का मिश्रण है. यहां आपको इतिहास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी.

फोर्ट विलियम

3/5
फोर्ट विलियम

कोलकाता का फोर्ट विलियम एक ऐतिहासिक किला है. यह काफी विशाल भी है. कोलकाता के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में इस फोर्ट का नाम भी शामिल है. यह किला कई ऐतिहासिक घटनाओं के लिए जाना जाता है. यहां भी इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

टैगोर हाउस

4/5
टैगोर हाउस

कोलकाता का टैगोर हाउस भारत के प्रसिद्ध कवि, लेखक और दार्शनिक रहे रवींद्रनाथ टैगोर का पैतृक घर है. यहां आपको रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण वस्तुएं और जानकारियां मिल सकती हैं. यह फिलहाल के म्यूजियम के रूप में है.

सुंदरवन

5/5
सुंदरवन

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सुंदरवन भी घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां आप बाघ, मगरमच्छ और विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पक्षी देख सकते हैं. साथ ही यहां बोट सफारी का आनंद ले सकते हैं और नेचुरल ब्यूटी का भी भरपूर मजा ले सकेंगे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़