कोलकाता का हावड़ा ब्रिज यह भारत के सबसे बिजी कैंटिलीवर पुलों में से एक है. यह ब्रिज हुगली नदी पर बना हुआ है और कोलकाता और हावड़ा को जोड़ता है. यह काफी विशाल और आकर्षक है. इस ब्रिज का रात का नजारा काफी बेहतरीन लगता है.
कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल भी बहुत शानदार है. इसका निर्माण रानी विक्टोरिया की याद में किया गया था. यह मेमोरियल मुगल और ब्रिटिश आर्क्टिकेचर का मिश्रण है. यहां आपको इतिहास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी.
कोलकाता का फोर्ट विलियम एक ऐतिहासिक किला है. यह काफी विशाल भी है. कोलकाता के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में इस फोर्ट का नाम भी शामिल है. यह किला कई ऐतिहासिक घटनाओं के लिए जाना जाता है. यहां भी इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.
कोलकाता का टैगोर हाउस भारत के प्रसिद्ध कवि, लेखक और दार्शनिक रहे रवींद्रनाथ टैगोर का पैतृक घर है. यहां आपको रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण वस्तुएं और जानकारियां मिल सकती हैं. यह फिलहाल के म्यूजियम के रूप में है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सुंदरवन भी घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां आप बाघ, मगरमच्छ और विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पक्षी देख सकते हैं. साथ ही यहां बोट सफारी का आनंद ले सकते हैं और नेचुरल ब्यूटी का भी भरपूर मजा ले सकेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़