Advertisement
trendingPhotos2648621
photoDetails1hindi

Rahu Gochar 2025: राहु गोचर 4 राशियों की करवाएगा चांदी, होली के बाद जातकों पर बरसेगा अथाह पैसा

Rahu Gochar 2025 In Kumbh In Hindi: मायावी ग्रह राहु उल्टी चाल चलते हुए मीन राशि से कुंभ राशि में गोचर करने वाला है जिसका अच्छा प्रभाव तीन राशियों पर पड़ने वाला है. आइए जानें इस बारे में विस्तार से.

होली के बाद राहु का गोचर

1/10
होली के बाद राहु का गोचर

राहु-केतु हमेशा वक्री अवस्था में अपना राशि परिवर्तन करते हैं यानी उल्टी चाल चलते हैं. होली के बाद राहु का गोचर कुंभ राशि में 8 मई 2025, रविवार को होने वाला है. कुंभ राशि में राहु 5 दिसंबर 2026 तक रहेंगे. 

सकारात्मक प्रभाव

2/10
सकारात्मक प्रभाव

राहु गोचर का प्रभाव राशिचक्र के सभी राशियों पर पड़ेगा. ध्यान दें कि ज्योतिष गणना के अनुसार चार ऐसी राशियां हैं जिनके जातक पर राहु गोचर अति शुभ प्रभाव पड़ेगा. आइए जानें राहु के शनि की राशि कुंभ में गोचर करने से किन 4 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

वृषभ राशि

3/10
वृषभ राशि

राहु के गोचर से वृषभ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. इस दौरान जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा. हर क्षेत्र में मेहनत और भाग्य का पूरा पूरा साथ मिलेगा. बिगड़ते काम भी बनने लगेंगे. पुराना सपना सच हो पाएगा.  

वृषभ राशि के जातक

4/10
वृषभ राशि के जातक

राहु के गोचर से वृषभ राशि के जातक अनेक लाभ ले पाएंगे. कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों को पाने का समय इस गोचर के साथ ही शुरू हो जाएगा. जीवन में खुशियां दस्तक देने लगेंगी. आर्थिक व शारीरिक रूप से स्थितियों में सुधार देखने को मिल सकेगा.   

सिंह राशि

5/10
सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए राहु का कुंभ राशि में गोचर करना लाभकारी होने वाला है. व्यक्तिगत व व्यावसायिक रूप से बड़े और सकारात्मक बदलाव हो सकेंगे. इस गोचर के साथ ही जीवन के अच्छे समय का आगमन हो पाएगा. परिवार में खुशनुमा माहौल होगा.  

सिंह राशि के जातक

6/10
सिंह राशि के जातक

सिंह राशि के जातकों के लिए राहु गोचर लाभकारी साबित होगा. नौकरी पेशा की तलाश करने वालों को अच्छी खबर मिल सकेगी. अच्छे परिणामों के इंतजार का समय खत्म होगा. जीवनसाथी का पूरा पूरा साथ मिल सकेगा. कोर्ट संबंधी मामलों में सफलता मिल सकेगी.   

धनु राशि

7/10
धनु राशि

राहु गोचर से धनु राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में बड़ी सफलताएं मिल सकेंगी. गोचर के शुभ प्रभाव से धन संबंधी दिक्कतों का अंत होगा. पैसों की परेशानियां खत्म होंगी. महत्वपूर्ण फैसले सही साबित होंगे.   

धनु राशि के जातक

8/10
धनु राशि के जातक

धनु राशि के जातक राहु गोचर के समय कुछ बड़े फैसले लेकर अपने दिन अच्छे कर पाएंगे. आर्थिक रूप से घर में समृद्धि आएगी. मानसिक तनाव का अंत होगा. जीवन में खुशियां दस्तक देने लगेगी. कारोबार पहले से अच्छे फायदा देने लगेगा.   

मीन राशि

9/10
मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए राहु गोचर सकारात्मक परिणाम देने वाला साबित हो सकता है. यह गोचर जातक को धन लाभ करवा सकता है. राहु के कुंभ गोचर से मीन राशि वालों के काम अचानक ही बनने लगेंगे. व्यापारिक स्थिति में सुधार होगी.  

मीन राशि के जातक

10/10
मीन राशि के जातक

मीन राशि के जातकों के लिए राहु गोचर नौकरी में अच्छे समय की शुरुआत करने वाला साबित होगा. जरूरत के अनुसार जीवन में सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हालांकि इस दौरान जातक को किसी भी तरह के निवेश से बचना चाहिए.  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़