Advertisement
trendingPhotos2648460
photoDetails1hindi

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की बेटी संभालती हैं ₹4100 करोड़ का कारोबार, कौन हैं 23 साल की जान्हवी मेहता, खेल-खेल में खूब कमा रही पैसा

Who is  Jahnavi Mehta: सऊदी अरब में इस बार जब आईपीएल नीलामी 2025 की शुरुआत हुई तो एक चेहरा सबकी आंखों में छा गया. मायूम चेहरा और प्यारी मुस्कान वाली इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई. 23 साल की इस लड़की को आम समझने की भूल मत करिए हैं.

Jahnavi Mehta

1/7
 Jahnavi Mehta

Jahnavi Mehta Net Worth: सऊदी अरब में इस बार जब आईपीएल नीलामी 2025 की शुरुआत हुई तो एक चेहरा सबकी आंखों में छा गया. मायूम चेहरा और प्यारी मुस्कान वाली इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई. 23 साल की इस लड़की को आम समझने की भूल मत करिए हैं. ये लड़की 4100 करोड़ रुपये की वारिस हैं. 

 

कौन हैं जान्हवी मेहता

2/7
 कौन हैं जान्हवी मेहता

 

दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता हैं. जिस तरह से जान्हवी ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में फ्रंट फुट पर आकर अकेले हिस्सा लिया उसने इशारा कर दिया कि वो आगे चलकर जूही चावला के कारोबार और कंपनियों को संभालने वाली है.  

बिजनेस में बढ़ रहा है कद

3/7
 बिजनेस में बढ़ रहा है कद

 

  महज 23 साल की उम्र में जाह्नवी मेहता ने बिना अपमी मां और केकेआर के को फाउंडर जूही चावला के साथ हिस्सा लिया. जान्हवी अपने परिवार के बिजनेस में तेजी से शामिल हो रही हैं. जाह्नवी ने अपने पिता के साथ 2025 की नीलामी में भाग लिया. ये दिखाता है कि धीरे-धीरे  KKR के संचालन के प्रबंधन में उनकी भूमिका बढ़ती और मजबूत होती जा रही है.  

क्या करती हैं जान्हवी

4/7
 क्या करती हैं जान्हवी

 

अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली जान्हवी फिल्म के बजाए फैमिली बिजनेस को बढ़ाने में दिलचस्पी रखती हैं.  हुरुन रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक जूही चावला की कुल 4700 करोड़ रुपये की संपत्ति आगे तलकर जान्हवी और उनके भाई संभालने वाले हैं. जूही चावला और उनके पति जय मेहता के बाद परिवार के बिजनेस में अपनी बढ़ती भूमिका को लेकर जान्हवी काफी सजग है.  

कौन हैं जूही चावला के पति

5/7
 कौन हैं जूही चावला के पति

 

जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी जान्वही 23 साल की है, जबकि बेटा अर्जुन मेहता  21 साल का है. लाइमलाइट से हमेशा दूर रहने वाले उनके बच्चे लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं

लो प्रोफाइल रहना पसंद

6/7
 लो प्रोफाइल रहना पसंद

  उनकी बेटी लो-प्रोफाइल रहना पसंद करती है. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है. पढ़ाई पूरा कर भारत लौट आई जान्हवी पिता की बिजनेस को संभालने में जुट गई है.

करोड़ों का बिजनेस

7/7
 करोड़ों का बिजनेस

 

जय मेहता मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी कंपनी का कारोबार कनाडा, युगांड़ा, केन्या, अमेरिका जैसे कई देशों में फैला है. पैकिंग से लेकर हॉटीकल्चर, सीमेंट, रियल एस्टेट के कारोबार में मेहता ग्रुप शामिल है. कंपनी की संपत्ति 500 मिलियल डॉलर यारी करीब 4,215 करोड़ रुपये से अधिक का है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़