Chhaava Box Office Collection Day 3: लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने के बाद फिल्म ने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई की. इसके बाद अगले दो दिनों में इसकी कमाई लगातार बढ़ती रही. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ एक वीकेंड में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने इतिहास रचते हुए अपने बजट के बराबर कमाई कर ली है और नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है.
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म 'छावा' को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. लक्ष्मण उत्तेकर के निर्देशन में बनी ये ऐतिहासिक फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित है. ये फिल्म रिलीज के बाद से है बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, जिसने इस साल 2025 रिलीज हुई सभी फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए हैं. इतना ही नहीं, अपनी फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देख मेकर्स के साथ-साथ स्टार कास्ट भी काफी खुश नजर आ रहे है.
फिल्म को लेकर हर गुजरते दिन के साथ दर्शकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. खासकर महाराष्ट्र में इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सिनेमाघरों में हाउसफुल शो चल रहे हैं और कई जगहों पर लेट नाइट और मॉर्निंग शो भी लगाए जा रहे हैं. अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत शानदार ओपनिंग से की थी. पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो दूसरे दिन और ऊपर चला गया और शानदार कमाई हुई.
बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में करीब 19.35% की बढ़ोतरी देखी गई और इसने 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. लेकिन सबसे ज्यादा कमाई रविवार को हुई, जब फिल्म के कलेक्शन में 31.08% की बढ़त दर्ज की गई और इसने 48.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह, फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 116.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 150 करोड़ के करीब पहुंच चुका है.
फिल्म 'छावा' विक्की कौशल की अब तक की सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. अगर ये इसी तरह से रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती रही तो ये उनके करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हो सकती है. इस फिल्म को महाराष्ट्र में खासतौर पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां मराठी संस्कृति से जुड़े लोग इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं. इसके चलते सिनेमाघरों में टिकट की डिमांड काफी बढ़ गई है. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बेहद पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.
साथ ही ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रह सकती है. फिल्म की कहानी मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे. फिल्म में उनकी वीरता, संघर्ष और मुगलों के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाया गया है. इस कहानी में खास तौर पर अकबर के बेटे औरंगजेब के खिलाफ उनकी बहादुरी को दिखाया गया है, जिसमें अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. वहीं, विक्की ने छत्रपति संभाजी का किरदार और रश्मिका ने येसूबाई का किरदार निभाया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़