Daali Dhananjaya Dhanyatha Gauraklar Wedding: साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर डाली धनंजय, जिन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में जाली रेड्डी का किरदार निभाया था, अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लेडीलव डॉक्टर धन्याथा गौराक्लर के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फिल्म में दोनों को मंडप में एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है.
हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' में जाली रेड्डी का किरदार निभाने वाले साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर डाली धनंजय शादी कें बंधन में बंधे चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी लेडीलव डॉ. धन्यता गौरकलर के साथ मैसूर के प्रदर्शनी मैदान में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. इस खास मौके पर डाली ने पारंपरिक ऑफ-व्हाइट और गोल्डन वेष्टी और कुर्ता पहना और साथ में मैसूर पेटा भी लगाया.
वहीं, दुल्हन धन्यता ने लाल बॉर्डर वाली सुनहरी साड़ी पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों शादी के मंडप में रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. डाली ने अपनी दुल्हन को मंडप पर प्यार से किस किया और उनकी दुल्हनिया भी उन्हें प्यार से किस करती दिखीं. शादी की रस्मों के दौरान दोनों काफी खुश नजर आए और एक-दूसरे के लिए मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे.
इस इंटीमेट वेडिंग के बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. डाली और धन्यता की पहली मुलाकात एक फिल्मी इवेंट में हुई थी. वे 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और उनकी सगाई 1 नवंबर 2024 को हुई थी. हाल ही में 15 फरवरी 2025 को उन्होंने शादी कर ली. इस खास शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. उनकी शादी की तस्वीरों को फैन पेज भी शेयर कर रहे हैं.
साथ ही सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी उनको शादी की बधाई दे रहे हैं. कपल के इस खास दिन को देखने के बाद फैंस उन्हें खुशी की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी नई जिंदगी के लिए मंगलकामनाएं भेज रहे हैं. शादी के बाद दोनों ने अपने दोस्तों और सेलेब्स के लिए एक शानदार ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा, जिसमें कई मशहूर लोग और बाकी जाने-माने चेहरे पहुंचे. ये एक ग्रैंड और यादगार इवेंट था, जिसे सभी ने दिल से एंजॉय किया.
वहीं, अगर डाली धनंजय के वर्क फ्रंट की बात करें तो, उनको आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई सुकुमार की निर्देशित फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में देखा गया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में थे. अब डाली अपनी नई कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म 'उत्तराखंड' के लिए तैयार हो रहे हैं, जो रोहित पादकी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राजेश, शिव राजकुमार और विजय बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़