Advertisement
trendingPhotos2651096
photoDetails1hindi

न माधुरी दीक्षित, न दीपिका, इस एक्ट्रेस के Kissing सीन ने मचाया था बवाल, फैन ने भेज दिया था लीगल नोटिस

Actress Kissing Scene Controversy: बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग सीन करना आम बात है. लेकिन एक एक्ट्रेस को किसिंग सीन देने के वजह से उसे लीगल नोटिस मिला था. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया था. आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा किस्सा- 

Kissing सीन ने मचाया था बवाल

1/5
Kissing सीन ने मचाया था बवाल

बॉलीवुड फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन देना आम बात है और स्टार्स भी बेधड़क करते हैं. कुछ फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का जमकर प्यार मिलता है तो कुछ फिल्में अपना बजट भी नहीं कमा पाती हैं और फ्लॉप साबित होती हैं. कई फिल्मों में बोल्ड सीन कुछ ज्यादा डाल दिए जाते हैं, जिन्हें लेकर विवाद भी खड़ा हो जाता है और स्टार्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है. आज हम उस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिसे किसिंग सीन करने के लिए वजह से लीगल नोटिस मिला था. इस सीन की आज भी चर्चा होती है. आइए जानते हैं कौन है वो हसीना-

फैन ने भेज दिया था लीगल नोटिस

2/5
फैन ने भेज दिया था लीगल नोटिस

साल 2006 में आई फिल्म 'धूम 2' हर किसी को याद है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और सुपरहिट रही थी. इसमें ऐश्वर्या राय ने बतौर एक्ट्रेस काम किया था. उनके साथ ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे. 'धूम 2' में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. ये पहला मौका था जब ऐश्वर्या राय ने बड़े पर्दे पर हीरो के साथ किसिंग सीन दिया था.

फैन ऐसे सीन देखने में नहीं थे कंफर्टेबल

3/5
फैन ऐसे सीन देखने में नहीं थे कंफर्टेबल

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने एक इंटरव्यू में साल 2012 में बताया था कि फिल्म 'धूम 2' में उनके किसिंग सीन को लेकर फैन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. फैन का कहना था कि मैं एक आईकॉनिक हूं और लड़कियों के लिए एग्जांपल सेट करती हूं. एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि फैन मुझे स्क्रीन पर इस तरह के सीन करते हुए देखने में बिल्कुल कंफर्टेबल नहीं हैं. फैन का कहना था कि उन्होंने ऐसा क्यों किया.

स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की थी मांग

4/5
स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की थी मांग

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने आगे बताया था कि मैंने फिल्म में एक बार किस किया था क्योंकि स्क्रिप्ट और डायरेक्टर की मांग थी. मैं बस अपना काम कर रही थी. उन्हें देखने के बाद फैन नाराज हो गए थे और उन्हें नोटिस भेज दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ये नोटिस पढ़कर उन्हें काफी झटका लगा था. फैन ने उस काम के लिए उनसे जवाब मांगा था.   

फिल्म में केवल चंद पलों की हुई बात

5/5
फिल्म में केवल चंद पलों की हुई बात

ऐश्वर्या राय का कहना था कि पूरे तीन घंटे की फिल्म में सिर्फ उन चंद पलों की बात की जा रही थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि 'धूम 2' से पहले उन्होंने किसिंग सीन या फिर इंटीमेट सीन नहीं किए थे. क्योंकि उन्हें करने में वे सहज नहीं थीं. इसी वजह से उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों को भी ठुकरा दिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़